Honda Electric Ev: जानी मानी दोपहिया निर्माता कंपनी जापान में चल रहे मोबीलिटी शो में Honda Sc-e लॉन्च किया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस स्वेपेबल बैटरी दी गई है। एक बैटरी डिस्चार्ज होने की स्थिति में उसे निकाल कर चार्ज में लगाया जा सकता है और दूसरी बैटरी का उपयोग किया जा सकता है। इस स्कूटर में स्वेपेबल बैटरी होने के कारण बैटरी के चार्ज होने तक इंतजार नहीं करना पड़ता है सिर्फ बैटरी स्वैप कर दोबारा से राइड का आनंद ले सकते हैं होंडा द्वारा लांच की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को होंडा मोबाइल पावर पैक जा रहा है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Honda Electric Ev कहा जा रहा है।
Honda Electric Ev और फास्ट चार्जिंग
जानकारी के लिए आपको बता दे की होंडा एक्टिवा कहीं जा रही Honda Sc -e में की पावरफुल बैटरी दी गई है जिससे 65 किलोमीटर तक का रेंज मिलता है साथ ही फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है इस स्कूटर में होंडा की ओर से 2500 वाट का पावरफूल मोटर मिलता है जिसके कारण 6 सेकंड में स्कूटर जीरो से 45 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है। होंडा की ओर से इस स्कूटर में बैटरी क्षमता को 3.5Kwh तक बढ़ाने की सुविधा दी है इसके बदोलत इस स्कूटी की रेंज 65 किलोमीटर से बढ़कर 80 किलोमीटर हो जाती है।
और अधिक पढ़ें 👉: 80 हजार की जगह 30 हजार में मिल रही है ये हीरो की शानदार hero splendor plus बाइक, 1 लीटर में देती है 80Km का माइलेज
जाने इस स्कूटर की कीमत
अगर हम इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह जापान में इसकी कीमत जापानी मुद्रा 3,48,000 है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 2.2 लाख रुपए है जापान में यह स्कूटर दो वेरिएंट में मिलता है जिसे अब होंडा भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है लोगों का मानना यह है कि ईसी स्कूटर को होंडा भारत में Honda Activa EV के रूप में लॉन्च कर सकता है।
और अधिक पढ़ें 👉: KTM और Pulsar जैसी बाइक्स की छुट्टी करने आ रही Yamaha की ये दमदार बाइक, जल्द ही करेंगी मार्केट में एंट्री।