Honda Electric Bike: पुणे की ईवी मैन्युफैक्चरर Emotorad अब अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। T-Rex को जल्दी भारत में लॉन्च किया जाएगा e-MTB को खासतौर पर भारतीय सड़कों के लिए बनाया गया है T-Rex के लिए 36 वोल्ट 7.8Ah का इस्तेमाल किया गया है इस बैटरी को मात्र 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है बताया जा रहा है कि इस बाइक को भारत में जनवरी के महीने में लॉन्च किया जाएगा ऐसा माना जाता है कि इस बाइक को आप मात्र 45,000 रुपए में खरीद सकते हैं।
Emotorad T-Rex 6061 के फीचर्स
इस बाइक को एल्युमिनियम फ्रेम और फ्रंट सस्पेंशन के साथ बनाया गया है इस बाइक में LCD 866 डिस्प्ले मिलता है जो की डिस्प्ले रिमोट आएगा। इसकी मदद से आप स्क्रीन पर कई प्रकार के कार्य कर सकते हैं इस दौरान राइडर बैटरी चार्ज इंडिकेटर, डिस्टेंस, डिस्टेंस यूनिट, पेडल असिस्ट लेवल, जैसा काफी कुछ देख सकते हैं T-Rex में LED हेडलाइट और टेललाइट मिलते है।
Emotorad T-Rex 6061 की रेंज
इस बाइक में एल्युमिनियम रिम्स के टायर मिलते हैं कंपनी का कहना है कि इस बाइक की पेडल असिस्ट रेंज 60 किलोमीटर है। वहीं इसकी थ्रोटल रेंज 35 से 40 किलोमीटर है इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है इसमें आपको डुअल डिस्क ब्रेक मिलते हैं इसका वजन 28.3 किलो का है इस बाइक में आपको 250 वोट का BLDC रियर हब माउंटेड मोटर मिलता है।
फाउंडर ने कही है यह बात
फाउंडर राजीब गंगोपाध्याय ने कहा है कि EMX लॉन्च इवेंट के दौरान हमें काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं यहां सब जानना चाहते हैं कि ऑल इलेक्ट्रिक हार्ड टॉयल फ्रेम वह भी बिना सस्पेंशन फिटेड रियर फ्रेम का साथ कब तक आएगा इसलिए ही हमने Rex का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है जो की मिड जनवरी में लॉन्च की जाएगी।