Honda Dio 125 Repsol Edition: Honda ने हाल ही में एक टू –व्हीलर स्कूटर पेश की है। कम्पनी इसे मार्केट में पावरफुल इंजन ढेर सारी फीचर्स और बेहतर कलर कॉन्बिनेशन के साथ उतारा है। ये होंडा की सबसे लेटेस्ट स्कूटर हैं। कम्पनी इस स्कूटर के साथ एक –से बडकर एक ऑफर पेश कर रही हैं। Honda ने स्कूटर को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिससे उनके ग्राहकों को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।
Honda Dio 125 Repsol Edition इंजन
जैसा कि आप जानते हे, होंडा ने कभी भी अपने ग्राहकों को निराश नहीं किया जिसके वजह से यह बाइक भारत के सड़को पर चलते हुए नजर आती हैं। इस बार भी Honda ने Dio 125 Repsol Edition स्कूटर में 123.9CC का सिंगल –सिलेंडर पॉवरफुल इंजन पेश किया हैं। जो 8.28bhp की पॉवर देता हैं। जिसकी सहयता से 10.4 Nm ka पीक टॉर्क जनरेट करता हैं।
कैसी हे इस स्कूटर की परफॉर्मेंस
Honda Dio 125 Repsol Edition परफॉर्मेंस के मामले में ola और आदर को पीछे छोड़ देंगी। यह स्कूटर लेटेस्ट फीचर पर बेस है। कम्पनी ने स्कूटर के रियर में 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग हाइड्रोलिक सस्पेंशन जोड़ा हैं। जिसकी सहायता से आप बेहतर राइडिंग का आनंद ले सकते हैं।वही इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया हैं।
Honda Dio 125 Repsol Edition कीमत
यह एक टिकाऊ और बजट के अंदर आने वाली स्कूटर हैं। कम्पनी ने Honda Dio 125 Repsol Edition scooter की कीमत लगभग 92,300रुपए रखी हैं।ध्यान रहे हर लोकेशन पर इस स्कूटर की कीमत थोड़ी बहुत कम ज्यादा हो सकती है । इसके अलावा इसमें आपको 10 साल की लंबी वारंटी मिलती हैं।