रॉयल एनफील्ड और कावासाकी जैसी बाइक्स को पछाड़ने जल्द ही होंडा मोटर्स की नई बाइक आने वाली है जिसका नाम Honda CBR 650R है। इस बाइक को होंडा कंपनी ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA शो के दौरान पेश किया। आइये इसके बारे में डिटेल मे जानते हैं…
मिलता है 648.72cc का पॉवरफुल इंजन
Honda CBR 650R बाइक में हमें 648.72 का 4 सिलेंडर वाला 4-स्ट्रोक, एसआई इंजन देखने को मिलता है जो की 12000 rpm पर 85.02 bhp की शक्ति तथा 8500 rpm पर 57.5 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने की ताकत रखता है। इस इंजन से 6 स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। यह एक स्पोर्ट्स बाइक होने वाली है जिसमें हमें 15.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती हैं।
Honda CBR 650R माइलेज
होंडा कंपनी की इस धाकड़ बाइक की टॉप स्पीड लगभग 240 किलोमीटर प्रति घंटे की हैं। अगर बात करे इसके माइलेज के बारे में तो ये बाइक लगभग 23 kmpl का माइलेज देती हैं जो की 658.72cc के इंजन के हिसाब से काफी बेहतर है। यह बाइक हमें दो कलर ऑप्शन में मिलेगी जिसमें ग्रांड प्रिक्स रेड तथा मैट गनपाउडर ब्लैक मैलेटिक शामिल हैं।
Honda CBR 650R फीचर्स
Honda CBR 650R में हमें ऑटोमेटिक क्लच सिस्टम के साथ डिजिटल प्रकार का इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें डुअल चैनल ABS, फुल एलइडी लाइटिंग, LED टेललाइट, तथा 5 इंच की TFT
बात करे सेफ्टी की तो कंपनी ने राइडर की सुरक्षा के लिए फ्रंट में डबल डिस्क ब्रेक तथा रियर में डिस्क ब्रेक के अलावा कंपनी ने आगे की तरफ टेलस्कोपिक तथा पीछे की तरफ मोनोशॉक संस्पेंशन की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं।
Honda CBR 650R बाइक प्राइस
होंडा की इस शानदार बाइक की कीमत एक्स शोरूम पर लगभग 9,34,816 के आस-पास हो सकती हैं। एक्सपर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि यह बाइक साल 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती हैं।