Hero Xoom : इस नवंबर त्यौहारी सीजन पर सभी बड़ी– बड़ी कंपनियां अपने वाहनों में एक से बडकर एक ऑफर पेश कर रहे हैं। इस बार Hero ने भी अपनी हीरो Xoom को ढेरों ऑफर के साथ पेश किया हैं। इस बाइक को खरीदने वालों के लिए हीरो ने एक बेहतर विकल्प पेश किया हैं। Hero Xoom स्कूटर को आप घर ला सकते हो । और इसकी ईएमआई 2024 से भर सकते हो।
इंजन अपडेट
Hero Xoom स्कूटर 110CC के शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। जो 8bhp की पॉवर पर 8Nm का पीक टार्क जनरेट करता हैं। वही इसमें आपको 45Kmpl का माइलेज दिया हैं । वही हीरो XOOM में आपको 87किमी/घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जायेंगी। यह एक किफायती स्कूटर हैं। इसे खरीदने का ये सबसे अच्छा विकल्प हैं।
आधुनिक फीचर्स से लैस
यह एक प्रीमियम बाइक हैं। इस स्कूटर के स्मार्ट फीचर्स इसे और भी प्रीमियम बनाने में मदद करती हैं वही Hero Xoom स्कूटर में आपको एलईडी हेड लाइट , डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डिजिटल ओडो मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर , टर्न इंडिकेटर, और यूएसबी पोर्ट से आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।
कीमत की जानकारी
कम्पनी के मुताबिक हीरो Xoom में 45Kmpl का दमदार माइलेज दिया गया हैं। जिसके वजह से यह स्कूटर खूब बिक रही हैं। वही बात की इसकी कीमत की तो बता दे कि Hero Xoom स्कूटर की कीमत लगभग 75,236 रुपए एक्स–शोरूम रखी गई हैं।इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हो।