भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इटली मे चल रहे EICMA शो में एक नए स्कूटर Hero Xoom 160 का अनावरण किया है। जिसका टीजर हीरो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जो की काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस स्कूटर में 163cc का पावरफुल इंजन मिलेगा है। इस स्कूटर का डिजाइन काफी आकर्षक होने वाला है,जिसे देखते ही आप इसे खरीदने पर मजबूर हो जाओंगे। आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं…
Hero Xoom 160 इंजन
Hero Xoom 160 में हमे 163cc का सिंगल सिलेंडर , एयर एंड ऑयल कूलेड इंजन देखने को मिल सकता है जो की 8500 rpm पर 16.6 bhp की पॉवर तथा 6500 rpm पर 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह स्कूटर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स द्वारा चलने वाला हो सकता हैं।
Hero Xoom 160 फीचर्स
Hero Xoom 160 में हमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, मल्टी फंक्शनल कुंजी, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फंक्शन, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम तथा टर्न बाय टर्न वॉइस असिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में हमें फ्रंट में लॉन्ग ट्रैवल टेलिस्कोपिक फॉर्क संस्पेशन तथा रियर में ट्विन साइडेड स्प्रिंग्स संस्पेशन दिया जा सकता हैं। बात की जाए सेफ्टी की तो इस स्कूटर में हमें फ्रंट में ABS के साथ 230mm के डिस्क ब्रेक तथा रियर में 130mm के ड्रम ब्रेक मिलने की संभावना है।
Hero Xoom 160 की कीमत
हीरो कंपनी इस स्कूटर को लगभग 1.70 लाख से 1.80 लाख रुपये तक के बीच में बाजार में पेश कर सकती हैं। यह स्कूटर हमें अगले साल यानी साल 2024 में देखने को मिल सकती हैं, हालांकि इस स्कूटर को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नही हुई है। अगर इससे जुड़ा कोई अपडेट सामने आता है तो हमारे द्वारा आपको तुरंत ही सूचित किया जायेगा।