Technology news

किलर लुक और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक दे चुकी हैं। Hero की ये बाइक

Hero super splendor Xtec: किलर लुक और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक दे चुकी हे Hero की ये बाइक  मार्केट में आपको सड़को पर ज्यादा ढकने वाली बाइक भी हीरो की हैं। हीरो ग्राहकों की सबसे लोकप्रिय कंपनी बन चुकी हैं। यह बाइक में  दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स दिए हैं। आइए जानते हे किलर लुक और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक दे चुकी हैं।Hero Super Splendor Xtec बाइक को ईएमआई पर घर कैसे लाएं।

ईएमआई प्लान और कीमत 

यह एक किफायती बाइक हैं जिसे आप मात्र 10,000रुपए की डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हो। उसके बाद आपको सिर्फ 3 साल तक प्रति माह 2,921 रुपए की ईएमआई भर कर हमेशा के लिए अपना बना सकते हो। वही बात करे इसकी कीमत की तो बता दे की Hero super splendor Xtec बाइक में दो वैरिएंट उपलब्ध है।  इसके ड्रम वैरिएंट की कीमत लगभग 83,368रुपए है। वही डिस्क वैरिएंट की कीमत लगभग 87,268रुपए हैं।

जबरदस्त फीचर्स के साथ

इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल इंडिकेटर, मेसेज अलर्ट, कॉल,  डिजिटल स्पीडो मीटर, सर्विस रिमाइंडर, लॉ बैटरी इंडिकेटर, एलईडी हेड लैंप , मॉलफंक्शन इंडिकेटर जैसे हाईटेक फीचर्स दिए हैं।

माइलेज के मामले में हे सबका बाप

Hero super splendor Xtec बाइक में 125सीसीl का दमदार इंजन  दिया हैं। जो लंबे सफर पर चलने में सक्षम हैं। इसके अलावा इसमें आपको 68kmpl का दमदार माइलेज मिल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *