Hero splendor plus XTCE: दोस्तों भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर बन चुकी है, क्योंकि यह गाड़ी कम कीमत में ज्यादा अच्छा इंजन और माइलेज आपको देती है जिस वजह से हर किसी की पहली पसंद हीरो स्प्लेंडर बनते जा रही है, और हीरो स्प्लेंडर के कारण हीरो कंपनी टू व्हीलर मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी बनते जा रही है, जिस वजह से हीरो कंपनी की बाइको की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ने लगी है। जिसको देखते हुए हीरो कंपनी ने अपनी एक और नई बाइक लॉन्च की है उस बाइक में हीरो कम्पनी कम कीमत में ज्यादा माइलेज और दमदार इंजन देने वाला है और इस बाइक में फीचर्स भी कूट-कूट कर आपको मिलेंगे तो आज की इस न्यूज़ आर्टिकल में हम इसी बाइक के बारे में डिटेल से बात करेंगे तो पोस्टों को अंत तक जरूर पढ़ेl
हीरो स्प्लेंडर प्लस XTCE बाइक का इंजन
हीरो कंपनी को भारत में लोग इसलिए जानते हैं, क्योंकि हीरो एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो की काफी कम कीमत में एक बजट बाइक लोगों को देती है, और उसकी कम कीमत वाली बाइको में भी लोगों को काफी अच्छा इंजन देखने को मिलता है, हीरो ने अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस XTCE बाइक में भी काफी दमदार इंजन दिया है, जो की 70.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है यह इंजन एयर कूल्ड इंजन है जो कि आपको 8000 आरपीएम पर लगभग 7.2 बीएचपी की दमदार पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का पिक टार्क पैदा करके देता है 70.2 सीसी के इंजन के साथ आपको 4 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेंगे।
हीरो स्प्लेंडर प्लस XTCE बाइक का लंबा माइलेज
हीरो कंपनी की सभी बाइकों को लोग इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह बाइक दूसरी बाइक के मुकाबले आपको काफी तगड़ा माइलेज देती है अगर आप हीरो की हीरो स्प्लेंडर प्लस XTCE बाइक में 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो यह बाइक आपको 80 किलोमीटर तक का दमदार माइलेज दे सकती है, ऐसा हीरो कंपनी का कहना है।।
हीरो स्प्लेंडर प्लस XTCE के लाजवाब फीचर्स
दोस्तों हीरो की इस नई बाइक में आपको काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, डिजिटल डिसप्ले, जिस पर आपको मिस कॉल और मोबाइल आर्ट देखने को मिल जाते हैं, इस बाइक मैं आपको xtec टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस XTCE बाइक की कीमत
हमने आपके साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस XTCE बाइक से रिलेटेड काफी डिटेल शेर की है अब बात करते हैं इस बाइक की कीमत इस बाइक की कीमत हीरो कंपनी द्वारा लगभग 72,900 रुपए रखी गई है जो कि आप लोगों के लिए एक बजट बाइक बन सकती है