hero splendor plus VS Honda Shine 100: दोस्तों आज का हमारा टॉपिक थोड़ा हटके होने वाला है, आज हम बात करेंगे hero splendor plus VS Honda Shine 100 के बारे में यह दोनों गाड़ी मार्केट में काफी वक्त से एक दूसरे को टक्कर देते आ रही है, क्योंकि यह दोनों गाड़ी एक low बजट में आती है, और काफी तगड़ा इंजन और माइलेज अपने साथ लाती है जिस वजह से ज्यादातर ग्राहक कंफ्यूज हो जाते हैं कि इन दोनों गाड़ियों में से उन्हें किस गाड़ियों को खरीदना चाहिए इसलिए आज की इस पोस्ट में हम hero splendor plus VS Honda Shine 100 के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं इसीलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
hero splendor plus VS Honda Shine 100 दोनों का इंजन
दोस्तों बाइक कोई भी हो उस बाइक में इंजन अच्छा होना चाहिए। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम इस टॉपिक में सबसे पहले इंजन पर ही बात करेंगे, आपको hero splendor plus बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो की 6000 आरपीएम की पावर और 8.05 एनएम का टार्क पैदा करता है, और honda shine 100 बाइक में आपको 98 सीसी का इंजन देखने को मिलता है, जो की 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है यह इंजन आपको 7.5 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का टार्क पैदा कर कर देता है।।
इसे पढ़े- 2023 में इस गणेश चतुर्थी के अवसर पर नई Electric scooter लेने का सोच रहे हो ,आ जाइए दिखा देंगे।
hero splendor plus VS Honda Shine 100 दोनो का माइलेज
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया इन दोनों बाइको के इंजन के बारे में अब हम आपको इन दोनों बाइको के माइलेज के बारे में बताएंगे। हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में आपको 97.2 सीसी का इंजन मिलता है जो कि आपको 80.6 किलोमीटर का माइलेज 1 लीटर पेट्रोल में दे देता है, वही होंडा शाइन 100 में आपको 98 सीसी का इंजन मिलता है जो कि आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 75 किलोमीटर का माइलेज दे देता है।
इसे भी पढ़ें- Yamaha XSR 155 का किलर लुक देख रॉयल एनफील्ड का हो गया डब्बा गुल दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कंटाप फीचर्स
hero splendor plus VS Honda Shine 100 दोनो की कीमत
अब बात करते हैं, इन दोनों बाइकों की कीमत के बारे में क्या यह दोनों बाइक आपके बजट में है या नहीं तो सबसे पहले हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के बारे में बात करते हैं इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग आपको ₹74,491 देखने को मिलती है, वहीं दूसरी तरफ होंडा शाइन 100 इस बाइक की शुरुआती कीमत आपको ₹64,900 देखने को मिलती है, बजट के मामले में होंडा शाइन 100 आपके बजट में हो सकती है,