Hero CD 100 Bike 2023: भारत की 70 से 80% जनसंख्या मिडल क्लास के वर्ग में आती है और उनके लिए बाइक खरीदना बहुत बड़ी बात होती है ऐसे में वह अपने बजट के मुताबिक अच्छी बाइक नहीं ढूंढ पाते हैं। अगर आपको किसी भी बजट में बाइक खरीदना हो तो उसके लिए हीरो सबसे अच्छा ऑप्शन होता है इस कंपनी ने निर्णय किया है कि वह अपनी सबसे पहले बाइक CD 100 को नई लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च करेंगी।
Hero की जल्द दिखेंगी नई बाइक
अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में यामाहा आरएक्स 100 के लिए भारतीय बाजार में काफी परेशानियां खड़ी होने वाली है खबरों के मुताबिक हीरो ने नई CD 100 के लिए Patent फाइल किया है। इसका मतलब है कि बहुत ही जल्द यह कंपनी इस नाम को अपना बना कर लॉन्च कर सकती है दो से तीन साल में हमें यह बाइक देखने को मिल जाएगी फिलहाल भारतीय बाजार में होंडा शाइन 100 ही है जो इसे टक्कर दे सकती है हीरो ने जब पहली बार CD 100 को लाया था तो इसमें हमें होंडा का इंजन देखने को मिला था।
मिडिल क्लास वर्ग लोगो के बेस्ट होंगी यह बाइक
उसे समय यह दोनों कंपनी एक साथ थी लेकिन अभी हम नई बाइक लांच होने वाली है तो दोनों कंपनी अलग है भारत में इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। क्योंकि देश में इस सेगमेंट की बाइक की हिस्सेदारी 50 फीसदी से भी ज्यादा है और इसी सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर भी शामिल है जो देश की बेस्ट सेलिंग बाइक है नई CD 100 फिर से मिडिल क्लास के लिए लाई जा रही है।
माइलेज में होंगा बदलाव
हो सकता है कि हमें इसके इंजन में थोड़े चेंज दिखाई पड़े यह पहले की अपेक्षा ज्यादा पावर जेनरेट कर सकती है वहीं इसका माइलेज में हमें थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। यदि यह अच्छे Specification के साथ आयेंगी तो इसकी कीमत लगभग 70 से 80 हजार रुपए तक हो सकती है। आने वाले वक्त में ऐसी बाइक जो अच्छे लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है उनकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।