Technology news

दिवाली फेस्टिवल पर Harley Davidson X440 लेने का सपना होगा साकार! अब मात्र 14,000 रूपये की कीमत में पर घर लाए….

Harley Davidson X440: दिवाली फेस्टिवल पर Harley Davidson X440 लेने का सपना होगा साकार अब मात्र 9,247 रूपये की कीमत में पर घर लाए। Harley Davidson सबसे प्रीमियम बाइक में से एक है। वही इसे चाहने वाले की संख्या भी लाखों में हैं।  वही यह बाइक ढेरों आकर्षक फीचर्स  और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।आइए इस पोस्ट में जानते ही हैं इस बाइक की पूरी डिटेल।

Harley Davidson X440 आकर्षक फीचर के साथ

Harley Davidson X440 तीन वैरिएंट में उपलब्ध हैं। जिसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंड अलार्म,डिजिटल टेको मीटर,  फ्यूल गेज,  डिजिटल ट्रिप मीटर,  लॉ फ्यूल इंडिकेटर, लॉ आइल इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट ,एलईडी टेल ,लाइट , USB चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन जैसे शानदार फीचर्स कम्पनी ने शामिल किए हैं।

Harley Davidson X440 इंजन

कम्पनी ने यह बाइक को 440CC सिंगल –सिलेंडर , ऑयल एंड एयर कूल्ड इंजन के साथ जोड़ा हैं। जो दो वाल्व स्टेप शैली के साथ आती हैं। वही इंजन 6000rpm 27bhp की पॉवर और 4000rpm पर 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट जनरेट करता हैं। इसके अलावा यह बाइक 35 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम हैं। जो  6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती हैं। वही 13.5लीटर की इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी हैं।

Harley Davidson X440 कीमत 

Harley Davidson X440 बाइक में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए दोनो व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया हैं। वहीं बाइक का कुल वजन 190.5kg बताया जा रहा हैं। इस बाइक की शुरवाती कीमत लगभग 2.69 रूपये से लेकर 3.13लाख रूपये एक्स–शोरूम तक रखी हैं। इसके अलावा आप इसे मात्र 14,000रूपये डाउन–पेमेंट कर घर ला सकते हो। जिसके बाद आपको हर महीने 9,246 रुपए की किस्त जमा करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *