Movie and webseries

Happy Friendship Day 2023: साउथ सिनेमा के वो 10 स्टार, जो असल जिंदगी में है दोस्ती की मिशाल जानिए लिस्ट 

Happy Friendship Day 2023: दोस्तो दुनियाभर के लोगो ने 6 अगस्त को अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया है। बॉलीवुड की फिल्मों में हमने कई बार दोस्ती की मिशाल वाली फिल्मे देखी है लेकिन इधर दूसरी ओर साऊथ में भी ऐसे कई स्टार है जिनकी दोस्ती काफ़ी पुरानी और पक्की है लोग दोस्ती की कसमें खाते है और मरते दम तक अपनी दोस्ती निभाते है, बॉलीवुड, हो या हॉलीवुड,या फिर टॉलीवुड सभी कैटेगरी में दोस्ती वाली फिल्मे बनती हैं और कई स्टार्स असल जिंदगी में भी बहुत अच्छे दोस्त होते हैं। जिनकी दोस्ती की लोग कसमें खाते हैं साऊथ इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार है जिनकी दोस्ती काफ़ी ज्यादा पुरानी और पक्की है बॉलिवुड में जय और वीरू की दोस्ती के लोग दीवाने से है। आईए जानते है उन स्टार्स के बारे में जिन्होने असल जिंदगी में दोस्ती की मिशाल कायम की है। 

          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

कमल हासन और रजनीकान्त: साऊथ के यह बड़े स्टार्स कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं इन दिनों रजनीकान्त अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं वह 2 वर्ष के बाद फिर हमे बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे और कमल हासन की विक्रम मूवी ने तो सभी रिकॉर्ड तोड दिए थे। यह दोनो ही स्टार असल जिंदगी में एक दुसरे के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं और सबसे पहले वह अच्छे दोस्त हैं जब भी यह स्टार एक साथ नज़र आते हैं तो इनके भाषण में दोस्ती देखी जा सकती है। यह दोनो ही स्टार काफ़ी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में कायम है और कई ब्लाकबस्टर फिल्में यह हमे दे चूके है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jailer Movie 1st Day Collection :- पहले ही दिन एडवांस बुकिंग के मामले में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने Gadar 2 और OMG 2 को पछाड़ा।

विजय और अजित: विजय और अजित दो तमिल के सितारे हैं इन दोनो ही कलाकारो के बीच काफ़ी पक्की दोस्ती है। और यह लगातार फोन पर संपर्क में रहते हैं सुपरस्टार विजय ने भी कई बार अजित के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र किया है इन स्टार्स की दोस्ती काफ़ी ज्यादा पुरानी है और इन्होने कई हिट फिल्में भी की है। और सभी लोगो को इनकी फिल्मे देखना काफ़ी ज्यादा अच्छा लगता है। 

और अधिक पढ़ें 👉:South Superstars: कोई 72 साल का तो किसी की उम्र है 68, फिर भी बरकरार है इन 5 सुपरस्टार का जलवा, निभाते है सिर्फ़ हीरो का रोल 

आर्य और विशाल: आर्य और विशाल ने बाला के निदेशक में बनी फ़िल्म अवान इवान में भाईयो के रुप में एक साथ काम किया था और यही से उनकी दोस्ती परवान चढ़ी थी जैसे जैसे साल बीतते गए यह दोनो ही स्टार करीब आते गए और वे जब एक साथ मंच साझा करते हैं जब हम उन्हे मजेदार हसी मजाक करते हुए देख सकते है। और इस फिल्म के बाद आर्य और विशाल ने एनिमी में साथ काम किया और यह जोड़ी अब जल्द ही एक साथ आने के लिए तैयारी कर रही है। 

विजय सेतुपति और शिवकार्तिकेयन: विजय सेतुपति और शिवकार्तिकेयन ने अपना करियर लगभग एक ही समय में शुरु किया था। जिस वजह से इन दोनों में तुलना होने लगीं थी लेकिन शुरू से ही इन दोनो में एक दुसरे के लिए सम्मान था और उन्होने एक दुसरे के काम की तारीफ़ भी की थी विजय सेतुपति ने हाल ही में शिवकार्तिकेयन की मावीरन वॉयर ओवर दिया और उन्होने अपनी भागीदारी के लिए कोई फीस भी चार्ज नही की थी। 

और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 vs OMG 2 : अक्षय कुमार या सनी देओल , किसने ली तगड़ी रकम ? जाने किस फिल्म ने मारी बाजी।

सिलंबरासन और संथानम: दोस्तो टेलीविजन से अपना सफ़र शूरू करने वाले सिलंबरासन और संथानम ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म मनमाधन से सिनेमा में आए थे और यही से इन दोनो अभिनेताओं के बीच दोस्ती शूरू हुई थी संथानम के मन में सिलंबरासन के लिए बहुत सम्मान है यह दोनो स्टार लगभग 20 सालो से एक दुसरे के अच्छे दोस्त हैं और इन्होने दोस्ती की एक अच्छी मिशाल भी कायम की है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 Film Release Date Postponed: करोड़ों फैंस हुऐ उदास गदर 2 फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, डॉयरेक्टर ने बताया ये कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *