Movie and webseries

HanuMan Movie: हनुमान मूवी की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन लेंगी धमाकेदार ऑपनिंग 

HanuMan Movie: हनुमान मूवी के मेकर्स ने पैन इंडिया फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इस मूवी का इन्तजार लोगो को काफी दिनो से है इस मूवी का क्रेज लोगो के सर पर चढ़ा हुआ है। फैंस कब से इस मूवी की रिलीज डेट का इन्तजार कर रहे है 

 अब फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि इस मूवी की रिलीज डेट हमारे सामने आ चुकी है तेलुगु के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने पैनइंडिया फिल्म हनुमान का पोस्टर जारी किया है और नई लेडीज डेट का ऐलान किया है। यह फिल्म हमें सिनेमाघरों में अगले साल मतलब सक्रांति के समय 12 जनवरी 2024 में नजर आएंगी। 

Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।
              WhatsApp group
              Telegram group 

हनुमान मूवी की घोषणा साल 2021 में ही कर दी गई थी 2 साल हो जाने के बाद भी इस मूवी पर अभी तक काम चल ही रहा है। निर्देशक ने ट्विटर पर मूवी का पोस्टर साझा किया है। और पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि “मैंने इस फिल्म पर अपने जीवन के 2 साल बिताए है और आप को सर्वश्रेष्ठ देने के लिए 6 महीने और खर्च करने को तैयार हूं यह फिल्म अगले साल संक्रांति पर रिलीज की जाएंगे” 

और अधिक पढ़ें: Bollywood Suspense Movies: सस्पेंस से भरी है ये 5 फिल्मे, देख खुली रह जायेंगी आंखे 1 बार देखकर कभी नही भूलेंगे कहानी

हनुमान मूवी के टीजर को लेकर डॉयरेक्टर ने कही थी ये बात

 हनुमान मूवी का टीजर पिछले साल नवंबर में रिलीज किया गया था। जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे इससे पहले प्रशांत वर्मा ने जानकारी दी थी कि इस मूवी के VFX पर काम चल रहा है। जो जून के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और जुलाई महीने में इस मूवी की रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा और इस मूवी की रिलीज की घोषणा 1 जुलाई के दिन कर दी गई थी। 

हनुमान मूवी में दिखाई देंगे ये स्टारकास्ट 

हम आपको एक और खास जानकारी दे दे की इस फिल्म में हमें तेजा सत्ता, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, मेन रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा राज दीपल शेट्टी, विनय रॉय, सत्या जैसे सितारे भी इस मूवी में नजर आएंगे। इस मूवी को निरंजन रेड्डी प्रोड्यूसर कर रहे हैं इस फिल्म के टीजर ने धूम मचा दी थी लोगों को अब इस मूवी के ट्रेलर बेस्ब्री से इंतजार है। ये सभी स्टार्स मूवी में अपना अहम रोल निभा रहे है इतना ही नही मूवी को लेकर कई समय से ही लोगो के बीच एक सस्पेंस बन गया है।

हनुमान मूवी को टक्कर देंगी महेश बाबू की ये मूवी

और अधिक पढ़ें: Housefull 5: अक्षय कुमार ने की हाउसफुल 5 मूवी की अनॉसमेंट, बना डाला ये बडा रिकॉर्ड

इस मूवी को पहले 12 मई 2023 को रिलीज किया जाना था लेकिन इस मूवी की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी। संक्रांति के समय और दो बड़ी मूवीस रिलीज होने वाली है संक्रांति के समय सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर करम और सुपरस्टार रवि तेजा की ईगल जैसी बड़ी फिल्मे भी रिलीज होंगी। यह स्टार लगातार 3 सालों से संक्रांति के समय अपनी मूवी रिलीज कर रहे हैं और उनकी मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। इस बार ये तीनों एक साथ हमे सिनेमाघरो में दिखाई देंगी लोग कन्फ्यूज हो जायेंगे की कौनसी मूवी देखे क्योंकि सभी मूवी का क्रेज लोगो के सर पर चढ़ गया है।

और अधिक पढ़ें: OTT Free Apps: क्या आपको भी फ्री में देखना है Netflix, Amazon Prime के शो और फिल्मे? देखिए ये धांसू जुगाड

इन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा हनुमान मूवी को

संक्रांति के समय अब 3 तेलुगू फिल्में रिलीज हो रही है। हनुमान मूवी 12 जनवरी 2024 को संक्रांति के समय रिलीज की जा रही है इस मूवी को तेलुगु, हिन्दी, मराठी, तमिल, कन्नड, मलयालम, स्पेनिश, कोरियाई, चीनी, और जापानी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जायेगा हनुमान मूवी को इंडिया ही नही नेपाल, चाइना, और अन्य कई देशों में भी रिलीज किया जाएगा इस मूवी के अन्दर हमे जो कहानी बताई जायेंगी यह जानने के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्सुक है। मूवी का टीजर देखकर लोगो के अंदर एक अलग सा ही सस्पेंस बन गया e।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *