Ganpath Box Office Collections Day 9: टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की गणपत का बॉक्स ऑफिस पर बैंड बज चूका है फिल्म की कमाई लाखों में ही रह गई है और जल्द ही फिल्म थिएटर से भी है सकती है। टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की गणपत का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ज्यादा बुरा हाल है करीब 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का बैंड बज चुका है प्रॉफिट तो बेहद दूर की बात है कलेक्शन देख ऐसा लग रहा है कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अपनी फीस तक नहीं निकाल पाएंगे 9 दिनों में फिल्म ने केवल 12 करोड़ का कलेक्शन ही किया है।
Table of Contents
गणपत फिल्म का बजा है बैंड
फिल्म गणपत को दो पार्ट में रिलीज किया जाना था लेकिन इसके पहले पार्ट का ही इतना बुरा हाल है कि अब दूसरे पार्ट के बारे में शायद ही मेकर्स सोचेंगे फिल्म ने एक हफ्ते में 11.8 करोड रुपए का ही कलेक्शन किया है। और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9वे दिन सिर्फ 20 लाख कमाई कर पाई है इस फिल्म का कुल कलेक्शन करें 12.15 करोड रुपए हो गया है रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 200 करोड रुपए का है।
और अधिक पढ़ें 👉: Leo Movie Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर लियो ने जमा रखी है अपनी पकड़, पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा
पहला दिन | 2.5 करोड़ रुपए |
दूसरा दिन | 2.25 करोड़ रुपए |
तीसरा दिन | 2.25 करोड़ रुपए |
चौथा दिन | 1.3 करोड़ रुपए |
पांचवा दिन | 1.5 करोड़ रुपए |
छटवा दिन | 1.1 करोड़ रुपए |
सातवा दिन | 0.9 करोड़ रुपए |
आठवा दिन | 0.15 करोड़ रुपए |
नौववा दिन | 0.20 करोड़ रुपए |
और अधिक पढ़ें 👉: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर के ऑफिशियल ट्रेलर से जुडी न्यूज आई सामने! Fighter Official Trailer News
टाईगर श्रॉफ और कृति सेनन को है हिट फिल्म की जरूरत
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर श्रॉफ ने गणपत के लिए 35 करोड रुपए और पिकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कृति सेनन ने फिल्म के लिए 10 करोड रुपए की फीस ली थी। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन दोनों को ही एक बड़ी हिट फिल्म की शख्त जरूरत है गणपत से पहले हीरोपंती 2 भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी जबकि बागी 3 भी एवरेज रही थी इसके पहले भी टाइगर के खाते में हिट फिल्में कम ही रही है वही बात कृति सेनन की करें तो उनका हाल भी काफी खराब है गणपत, आदिपुरूष, शहजादा, भेड़िया,हीरोपंती 2, और बच्चन पांडे टू बैक बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई थी।
और अधिक पढ़ें 👉: Dunki New Poster: डंकी का नया पोस्टर आया सामने, इंटरनेशनल रिलीज डेट के साथ शाहरूख खान की फिल्म की कहानी का खुला राज