Movie and webseries

Ganpath Box Office Collection Day 11 : साउथ की Leo मूवी की आंधी में अपने 11 दिन इतने करोड़ रुपये कमा पाई टाइगर श्रॉफ की गणपत ।

Ganpath Box Office Collection Day 11 :-  बीते कुछ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई । जिसमें दो साउथ फिल्में विजय थलापति और तृषा कृष्णन स्टारर फिल्म लियो तथा रवि तेजा तथा नुपुर सेनन  स्टारर फिल्म टाइगर नागेश्वर राव के अलावा टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत भी रिलीज हुई जिसमें हमें कृति सेनन तथा अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आये। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया लेकिन टाइगर श्रॉफ की गणपत मूवी का कलेक्शन शुरुआती दिनों से ही बहुत कम रहा है। विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म लगभग 100 से 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और यह फिल्म बजट का आधा कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। 

इसे भी पढ़े :- फीस तक नही निकाल पाए टाईगर श्रॉफ और कृति सेनन, बॉक्स ऑफिस पर बजा गणपत का बैंड

पहले दिन कमाए थे इतने करोड रुपए

टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म 20 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी। आपको बता दे कि इसके ठीक एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की लियो मूवी रिलीज हुई थी। रिपोटर्स के मुताबिक, जहाँ एक तरफ विजय थलापति की लियो मूवी ने अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस  लगभग 68 करोड़ रुपये की कमाई कर पूरा बॉक्स ऑफिस हिला डाला तो वही दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर गणपत मूवी का हाल बेहाल था यह मूवी अपने पहले दिन ऑल इंडिया मे लगभग 2.5 करोड़ रुपये (रिपोटर्स के मुताबिक) ही कमा पाई थी बात करें टोटल कलेक्शन की तो रिपोटर्स के मुताबिक, गणपत का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन लगभग 12.38 करोड़ रुपये तक पहुँच पाया है। 

इसे भी पढ़े :- डंकी मूवी हिट होंगी या फ्लॉप, जानिए शाहरूख खान की तीसरी फ़िल्म डंकी का पहला रिव्यू

बात करे बीते 11 दिनों के कलेक्शन के बारे में तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक  टाइगर श्रॉफ की गणपत मूवी  ने पहले दिन लगभग 2.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.3 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 1.5 करोड़ रुपये, छटवे दिन 1.1 करोड़ रुपये, सातवे दिन 0.9 करोड़ रुपये, आठवे दिन 0.15 करोड़ रुपये, नौवें दिन 0.17 करोड़ रुपये, दसवे दिन 0.17 करोड़ रुपये तथा 11 दिन यानी आज 0.09 करोड़ रुपये कमाए है। जिससे इसका टोटल इंडिया मे  कलेक्शन 12.38 करोड़ रुपये का हो चुका है

इसे भी पढ़े :- इस एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ तमिल सिनेमा के इतिहास में हुआ पहली बार, थलाईवर रजनीकान्त का टूटा रिकॉर्ड! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *