Ganapath Teaser: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म गणपत का टीजर रिलीज हो चुका है जो की देखने में बहुत ही दमदार लग रहा है। इस मूवी को 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा पुजा एंटरटेनमेंट ने अपनी फिल्म ‘गणपत’ अ हीरो इस बोर्न का टीजर रिलीज कर दिया है इस मूवी के टीजर को देखकर हर कोई चौक गया है टीजर में आप गणपत की दुनियां में पहुंच जाते है ऐसी दुनियां आपने कभी नही देखी होंगी हर जगह इस मूवी की चर्चा हो रही है। फिल्म का टीजर हर तरह से लोगो को पसन्द आ रहा है, यह अनुभव हर तरह से लोगो के लिए नया होने वाला है पुजा एंटरटेनमेंट अपने हर एक नए प्रॉजेक्ट के साथ लोगो की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है और वह लोग फिल्म निर्माण की सीमाओं को बढ़ा रहे हैं।
फिल्म के VFX की हो रही है तारीफे: यह फिल्म कभी बड़े स्तर पर बनाई गई है इस मूवी के कंटेंट ने लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया है लेकिन सभी लोग इस मूवी के VFX पर काफ़ी ज्यादा चर्चा कर रहें है सभी लोगो को इस मूवी के VFX काफी ज्यादा पसंद आ रहें है ऐसे VFX को बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव अलग ही होने वाला है। लोगो को फिल्म को देखने की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ गई है,
और अधिक पढ़ें 👉: पठान, जवान तथा गदर 2 जैसे तूफान के बाद , बॉलीवुड की बैक टू बैक रिलीज होने जा रही ये जबरदस्त फिल्मे :Upcoming Bollywood Movies
निर्माता जैकी भगनानी ने फिल्म को लेकर अपना उत्साह जताते हुऐ कहा हम अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक को प्रदर्शित करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है ‘गणपत’ अ हीरो इस बोर्न फिल्म को बेहद जुनून और काफी ज्यादा उत्साह से बनाया गया है। सभी दर्शको के लिए इस मूवी में काफी ज्यादा सरप्राईज है सभी लोग इस मूवी का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
और अधिक पढ़ें 👉: Box Office Collection : फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर तथा चंद्रमुखी 2 को पछाड़ आगे निकली स्कंद, जानिए सभी फिल्मो के कलेक्शन।
पुजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत ‘गणपत’ अ हीरो इस बोर्न गुड कंपनी के सहयोग से विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म है, फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, और विकास बहल द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 20 अक्टुबर 2023 को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड में दुनियाभर में रिलीज किए जाने के लिए तैयार है।
और अधिक पढ़ें 👉: Kantara 2: कांतारा के सीक्वल पर सामने आई नई जानकारी, इस दिन फ़िल्म की शुटिंग होंगी शुरु