Movie and webseries

Gadar 2 : गदर 2 मूवी को अब सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि इन दो बड़े स्टारो की फिल्म में होगी एंट्री ।

Gadar 2 :- बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर सुर्खियो मे बने हुए हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल की इस मूवी का फ़ैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गदर 2 (Gadar 2) के निर्माताओं ने हाल ही मे इस मूवी का टीज़र रिलीज किया गया। इस टीज़र मे सनी देओल को तारा सिंह के किरदार में दिखाया गया हालांकि इस टीज़र मे अमीषा पटेल गायब रही इसके बाद से फैन्स अमीषा पटेल की एक झलक देखने को तरस रहे हैं। दर्शक अब इस मूवी के दूसरे टीजर का इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म को सभी सिनेमाघरों मे 11 अगस्त को रिलीज किया जायेगा। 

मूवीस के  बारे में सबसे पहले जाने के लिए हमें ज्वॉइन करें :-
          Join now WhatsApp
          Join now Telegram

इसी दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक और फिल्म रिलीज होने है, जिसका नाम OMG 2 है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को भी 11 अगस्त को रिलीज किया जायेगा यानी बॉक्स ऑफिस पर अब एक और बार सनी देओल और अक्षय कुमार के बीच भिड़त देखने को मिलेगी। इससे पहले सनी देओल मूवी ‘घातक’ तथा अक्षय कुमार की मूवी ‘सपूत’ को एक ही दिन रिलीज किया गया था हालाँकि दोनों फिल्मो ने अच्छा कलेक्शन किया था। 

इसे भी पढ़े :- अक्षय कुमार और सनी देओल की एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़त, कौनसी फिल्म किस पर पड़ेगी भारी।

Gadar 2 मूवी का बजट

अनिल शर्मा द्वारा  डायरेक्ट की गई इस फिल्म का बजट रिपोटर्स के मुताबिक लगभग 100 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। हालाँकि इस फिल्म के निर्माताओं ने  मूवी के बजट पर खुलासा नही किया है। बात करे इस मूवी के मुख्य अभिनेताओ की सेलरी की तो, इस फिल्म के लिए सनी देओल ने 20 करोड़ रुपए, उत्कर्ष शर्मा ने 1 करोड़ रुपये तथा अमीषा पटेल ने 60 लाख रुपए की भारी रकम वसूल की। 

नामगदर 2 : द कथा कंटिन्यूज
शैलीएक्शन ड्रामा
निर्माताअनिल शर्मा
लिखितअनिल शर्मा
रिलीज डेट11 अगस्त 2023
कलाकारसनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा
बजटलगभग 100 करोड़
प्रिक्वेलगदर : एक प्रेम कथा
संगीतमिथुन

नाना पाटेकर की खतरनाक एंट्री

गदर 2 मूवी मे अब चार चांद लगने वाले है क्योंकि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर अब इस मूवी का हिस्सा बनने वाले है। हालाँकि नाना पाटेकर इस फिल्म में ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आयेंगे लेकिन गदर 2 मूवी मे उनकी आवाज फैन्स को सुनने को मिलेगी। इससे पहले 2001 मे आई सनी देओल की गदर मूवी मे ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी। अब इस मूवी के टीजर और नाना पाटेकर की एंट्री की खबर सुन फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ गई। 

Gadar 2 मे  रोहित चौधरी होंगे विलेन

गदर 2 मूवी के टीजर को देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट और अधिक  बढ़ गया है। 2001 मे बनी गदर  मूवी मे अमरेश पूरी ने विलेन का किरदार निभाया था चूंकि अमरेश पूरी अब हमारे बीच नही रहे। अब सभी के मन में यही प्रश्न उठ रहा होगा कि अमरेश पूरी के बाद अब विलेन का रोल कौन निभायेगा , लेकिन  ये इंतजार अब खत्म हो गया,क्योंकि अब सनी देओल के अपोजिट विलेन का रोल रोहित चौधरी निभायेंगे। 
इसे भी पढ़े :- Revenge पर बनी ये 5 दमदार फिल्मे जिन्होने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल, तीसरी फिल्म ने तो रच दिया था इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *