Movie and webseries

Gadar 2 vs OMG 2 : अक्षय कुमार या सनी देओल , किसने ली तगड़ी रकम ? जाने किस फिल्म ने मारी बाजी।

Gadar 2 vs OMG 2 :- आने वाले  10 दिनों के अंदर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्मे Gadar 2 तथा OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर  एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है। यह पहली बार नहीं है की सनी देओल और अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे  इससे पहले सनी देओल अपनी घातक फिल्म को लेकर तथा अक्षय कुमार अपनी फिल्म सपूत को लेकर बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से भीड़ चुके है हालांकि दोनों ही फिल्मो ने अच्छा कारोबार किया था।

मूवीस के  बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें फॉलो करें –
    Join now WhatsApp
   Join now Telegram

आपको बता दे की Gadar 2 तथा OMG 2 दोनों ही फिल्में  11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब सनी देओल की फिल्म Gadar 2 की रिलीज डेट आगे बढ़कर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन की हा चुकी हैं। दोनो ही फिल्मो से मकर्स को बहूत उम्मीद है ऐसे में आपके मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि दोनों ही फिल्मो में से कोनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना पंचम लहरायेगी आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं। 

इस मामले में Gadar 2 ने OMG 2 को पछाड़ा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो बड़ी अपकमिंग फिल्म गदर 2 तथा OMG 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमे Gadar 2 ने OMG 2 को बहुत पीछे छोड़ दिया है। रिपोटर्स के मुताबिक जहाँ एक तरफ अनिल कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म Gadar 2 की अब तक लगभग 56,000 टिकटे बिक चुकी है जिससे इस फिल्म की पहले ही 1.47 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी हैं तो वही पर अमित राय द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की OMG 2 मूवी की अभी तक करीब 7,300 टिकट ही बिकी जिससे फिल्म ने लगभग 25 लाख रुपये की कमाई कर ली है। 

इसे भी पढ़े :- करोड़ों फैंस हुऐ उदास गदर 2 फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, डॉयरेक्टर ने बताया ये कारण

Gadar 2 मूवी  स्टारकास्ट एंड सैलरी

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आने वाली है। यह मूवी 2001 मे बनी गदर : एक प्रेम कथा मूवी की सीक्वल मूवी होने हैं जिसमें हमें एक बार फिर सनी देओल और अमिषा पटेल की जोड़ी नजर आने वाली है इन दोनों के अलावा हमें इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा तथा मनीष माधवा जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स नजर आने वाले है।  आपको बता दे की इस फिल्म के लिए सनी देओल ने 20 करोड़ रुपये, अमिषा पटेल ने 60 लाख रुपये, उत्कर्ष शर्मा ने 50 लाख रुपये तथा मनीष माधवा ने 60 लाख रुपये की मोटी रकम चार्ज की हैं। 

नामगदर 2 : द कथा कंटिन्यूज
शैलीएक्शन ड्रामा
निर्माताअनिल शर्मा
लिखितअनिल शर्मा
रिलीज डेट11 अगस्त 2023
कलाकारसनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा
बजटलगभग 100 करोड़
सीक्वलगदर : एक प्रेम कथा
संगीतमिथुन

OMG 2 मूवी कास्ट एंड सैलरी

अमित राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2012 मे आई OMG (ओ माय गॉड) की सीक्वल मूवी होने वाली है। इस मूवी मे हमें अक्षय कुमार के अलावा यानी गौतम, पंकज त्रिपाठी तथा अरुण गोविल अहम रोल में नजर आने वाले है। इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने 35 करोड़ रुपये की , यामी गौतम ने 2-3 करोड़ रुपये, पंकज त्रिपाठी ने 5 करोड़ रुपये तथा अरुण गोविल ने 50 लाख रुपये की रकम चार्ज की है। 

नामओएमजी 2 (OMG 2) 
कलाकारअक्षय कुमार (50 करोड़), पंकज त्रिपाठी (5 करोड़), यामी गौतम (2-3 करोड़), अरुण गोविल (50 लाख) आदि। 
लिखितअमित राय, राजवीर आहूजा, समीर गौतम सिंह, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, कबीर सदानंद
निर्माताराजेश बहल, शिवजी दासगुप्ता, अश्विन वर्दे, विपुल डी शाह, अक्षय कुमार, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, राजूगोपाल पोडाला
बजट150 करोड़
रिलीज डेट11 अगस्त 2023
सीक्वलहे भगवान – हे भगवान (2012) 
संगीतमंगेश धाकड़े


इसे भी पढ़े :- संजय दत्त के धाकड़ लुक को देखकर लियो मूवी के लिए हो जाएंगे बेसब्र।

(function() {var script=document.createElement(“script”);script.type=”text/javascript”;script.async =true;script.src=”//telegram.im/widget-button/index.php?id=@Indianofficianews”;document.getElementsByTagName(“head”)[0].appendChild(script);})(); Join on telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *