Movie and webseries

Gadar 2 Trailer: गदर 2 मूवी का ट्रेलर देखकर लगता है की, फिल्म को हिट कराने के सभी मसाले इसमें डाल दिए हैं।

Gadar 2 Trailer: गदर2 मूवी का ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने पुरानी वाली गदर मूवी रिलीज करके माहौल पहले से ही सेट कर दिया गया था। फिल्म के मेकर्स इसी का फायदा 11 अगस्त को उठाना चाहते हैं। पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है इस बार फिल्म 1971 के आसपास सेट की गई है ट्रेलर में कहा भी जा रहा है जंग के आसार है तारा सिंह जी हम बैकअप तैयार करना चाहते हैं। मूवी का ट्रेलर खुलता है क्रश इंडिया मूवमेंट से इसमें नारे लग रहे हैं अगला जुम्मा दिल्ली में कहने का मतलब है पाकिस्तान में सब कुछ कहा जा रहा है दिल्ली पर कब्जा करना है या फिर हमला करना है यह सारा कुछ क्रश इंडिया मोमेंट के सहारे हो रहा है। गदर मूवी को लोगों ने खूब प्यार दिया था गदर2 मूवी को भी लोगों द्वारा इतना ही प्यार मिलेगा इस फिल्म की कहानी हमें मूवी के ट्रेलर में पता चल जाती है। आज हम जानेंगे  इस मूवी की कहानी और मूवी से जुड़े कुछ अन्य बातें आई हम जानते है इस मूवी से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें
          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

कुछ ऐसी होंगी इस फिल्म की कहानी

ट्रेलर के पहले हमें इतना ही पता था कि तारा सिंह अपने बेटे जीते को बचाने के लिए ही पाकिस्तान जाते हैं अब ट्रेलर के लांच हो जाने के बाद यह पता चल गया है कि जीते को किसी मिशन के तहत पाकिस्तान भेज दिया जाता है क्योंकि वह भारतीय सेना में है। तारा सिंह उसे जाने से रोकने के लिए ही  किसी सीनियर ऑफिसर के पास जाते हैं। इस पर वह सीनियर कहते हैं कि जंग के आसार है वह बैकअप तैयार करना चाहते हैं जीते पाकिस्तान चला जाता है पकिस्तान में उसकी पहचान उजागर हो जाती है और वह वहा पर पकड़ा जाता है। और हमारे तारा सिंह तो पाकिस्तान से लोगों को लाने में एक्सपर्ट है ही इसलिए वह अपनी पत्नी सकीना के कहने पर अपने बेटे जीते को बचाने के लिए ही पाकिस्तान में लाहौर पहुंच जाते है। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा संभवत पाकिस्तान में ही सेट किया गया है पिछली बार हमें मेन विलेन अमरीश पुरी दिखाई दिए थे अब ऐसा लग रहा है कि यह सब जिम्मेदारियां मनीष वाधवा के ऊपर आई है हमने उन्हें पठान मूवी में पाकिस्तानी जनरल की भूमिका में देखा था। 

और अधिक पढ़ें 👉: Hera Pheri Movie New Update: हेरा फेरी मूवी न्यू अपडेट, अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी 

तारा सिंह के साथ उनके बेटे आयेंगे नज़र

पुरानी वाली गदर मूवी में सनी देओल ने पिक्चर की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर उठा रखी थी लेकिन इस बार उनके बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा को भी ठीक-ठाक दिखा रहे है। गदर2 मूवी में जो कुछ हो रहा है उसके केन्द्र में उत्कर्ष का कैरेक्टर है उनको फिल्मों में बढ़िया धूम धार करते हुए दिखाया गया है सनी देओल के साथ वह लड़ते हुए नजर आ रहे हैं और वह चिल्लाते हुऐ भी नज़र आ रहे हैं वह कहते है उनके पापा तो सब की ऐसी तैसी कर देंगे। दोनों लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं और चिल्लाते हुए भी नजर आ रहे हैं तुझे भी हो यह फिल्म सनी देओल की फिल्म है। ट्रेलर में सनी देओल हाथ में हथोड़ा लिए सब को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसी दौरान बैकग्राउंड में गीता का श्लोक चल रहा है। 

और अधिक पढ़ें 👉:Suriya Kanguva: सूर्या की फिल्म कंगुवा का धमाकेदार टीजर देखकर, हील जाएंगा सिस्टम मूवी के लिए सभी है एक्साइटेड

गदर2 मूवी का क्रेज लोगो के उपर हैं इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है इसके डायलॉग कुछ ज्यादा ही देश भक्ति से भरे हुए हैं जैसे पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर कहता है बहुत जुल्म कर लिया तुम लोगों ने हिंदुस्तान में मुसलमान भाइयों पर हम उनकी आज़ादी दिलाएंगे इसके जवाब में तारा सिंह कहते हैं यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले हिंदुस्तान में बसने का तो आधे से ज्यादा पाकिस्तानी खाली हो जाएगा, कटोरा लेकर घुमोंगे भीख भी नहीं मिलेंगी 

फिल्म में हिंदू मुस्लिम और भारत पाकिस्तान एंगल होने वाला है यह निश्चित है कि गदर मूवी से ज्यादा गदर2 मूवी आगे निकलेंगी इसके जरिए मेकर्स ने आज के पॉलिटिकल माहौल का फायदा उठाने की कोशिश भी की है। मूवी के VFX  भी अच्छे खासे दिखाई दे रहे हैं। 

और अधिक पढ़ें 👉:Kanguva : सूर्या के जन्मदिन पर फिल्म के मेकर्स ने दिखाई फिल्म की पहली झलक।

इस मूवी में आजकल के साले एलिमेंट डाल दिए गए है ताकि पिक्चर सुपरहिट कराई जा सके जैसे भरपूर एक्शन, देशभक्ति से ओतप्रोत डायलॉग, हिंदू-मुस्लिम इंगल, इंडिया-पाकिस्तान का एंगल अब देखते हैं 11 अगस्त को थियेटर में क्या होता है। 

और अधिक पढ़ें 👉:Most Watched Indian Film Ever: सबसे ज्यादा देखी गईं फिल्म.. दंगल, KGF, बाहुबली न ही RRR, अब तक कोई नही तोड पाया इस फिल्म का रिकॉर्ड