Flycon Grove Electric Scooter: भारतीय बाजार में पेट्रोल की बड़ती कीमत को देख हर किसी का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहन की ओर जाता है। इसलिए आज हम आपको कम बजट के अंदर एक ऐसी स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसमे शानदार फीचर्स , लंबी रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस जैसे सभी चीजे उपलब्ध हैं।कम्पनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Flycon Grove हैं। और इसका कुल वजन 93Kg है।
Flycon Grove फीचर्स
Flycon Grove इलेक्ट्रिक स्कूटर आधुनिकq फीचर्स से लैस हैं। जिसे आपको डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, एलईडी लाइट, एलईडी हेडलैंप, ओडोमीटर, बैटरी अलर्ट, टेल लाइट, पुश बटन स्टार्ट , यूएसबी चार्जर जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। वही इसमें आपको मोबाइल कनेटिविटी में मिलती हैं जिसकी साहयता से आप आपके मोबाइल से ही स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।
Flycon Grove लंबी रेंज के साथ
Flycon Grove एक बेहतर परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। कम्पनी ने इसमें 1.5kw हब मोटर का उपयोग किया हैं। जो 60Nm का पीक टार्क जनरेट करने में मदद करता हैं। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 48kmpl हैं। वही इसमें 90km की रेंज दी गई हैं।
कीमत
कम्पनी ने इस स्कूटर के फ्रंट व्हील्स में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक जोड़ा हैं। जिसकी शुरवाती कीमत लगभग 74,629 रुपए से लेकर 80,957 रुपए वैरिएंट के मुताबिक रखी हैं। इसे आप ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं।