Technology news

नवम्बर के त्यौहारी सीजन में मात्र 71,399 रुपए में  घर लाइए Evolt Electric स्कूटर

नवम्बर के त्यौहारी सीजन में मात्र 71,399 रुपए में  घर लाइए Evolt Electric स्कूटर। भारत का सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली का हैं। जिस पर कंपनिया गाड़ियों पर भर – भर के डिस्काउंट देते हैं। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हो तो Evolt ले आया हे Evolt Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर जो पूरी तरह से स्मार्ट  फीचर्स  से लैस हैं। आइए बता te है इसकी कीमत और रेंज के बारे में।

फीचर से जुड़ी बाते

Evolt Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई सारे फीचर्स के साथ उतारा हैं। वही इसमें आपको  डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर ,एलइडी लाइट , एलईडी हेड लैंप,  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल ओडोमीटर मोबाइल कनेक्टिविटी, एलईडी डिस्प्लेटर्न इंडिकेटर, जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। 

लंबी रेंज के साथ

कम्पनी के मुताबिक Evolt Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90km की रेंज दी गई हैं।  वही बात करे इसकी बैटरी पैक की तो बता दे की इस स्कूटर में कम्पनी ने 60/30Ah का लिथियम –आयन बैटरी का उपयोग किया हैं। जिसकी सहयता से इसे सिंगल चार्जर से चार्ज करने पर यह 25 से 30 किमी/घंटे की रेंज देती है । वही सिंगल चार्जर से चार करने में मात्र 4–5 घंटे का समय लगता है।

कीमत अपडेट

कम्पनी के मुताबिक Evolt Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर एक वैरिएंट और दो कलर विकल्प में उपलब्ध हैं। जिसकी कीमत लगभग 71,399रुपए एक्स–शोरूम रखी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *