Dunki vs Salaar: सलार मूवी और डंकी मूवी के आमने-सामने आने को लेकर शाहरुख और प्रभास के फैंस झगड़ रहे हैं वही सलार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस पर खुशी जताई है, ऊनका कहना है कि यह सच है कि दोनों फिल्में एक साथ ही रिलीज हो रही है
Table of Contents
सलार पार्ट 1 सीजफायर में हमें पृथ्वीराज सुकुमारन वरदराज मन्नार का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे सोमवार मतलब 16 अक्टूबर को उनके जन्मदिन के मौके पर सलार मूवी के मेकर्स ने उनका जबरदस्त पोस्टर लांच किया है। उनके लुक के काफी चर्चे भी हो रहे हैं सुकुमार इस समय लद्दाख में अपनी फिल्म L2 की शूटिंग कर रहे हैं। 3 महीने पहले एक हादसे में उनके घुटने में चोट आ गई थी जिससे वह आप रिकवर हो चुके हैं उन्होंने बताया कि सलार और डंकी के क्लेश से वह कितने खुश हैं।
और अधिक पढ़ें 👉: सिंघम अगेन ऑफिशियल पोस्टर रिएक्शन, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन। Singham Again Official Poster Reaction
क्लेश से एक्साइटेड है सुकुमारन
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार के मेकर्स ने दर्शकों को एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए एक-एक पत्ते खोल रहे हैं अभी हाल ही में ही सुकमारन का एक जबरदस्त पोस्टर लांच किया गया है। अपने जन्मदिन पर वह काम में बिजी थे इस बीच उन्होंने हिंदुस्तान टाइम से से बात की सलार इस साल 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसका शाहरुख खान की फिल्म डंकी से आमना-सामना होने वाला है हालांकि सुकुमार इस बात से काफी एक्साइटेड है।
और अधिक पढ़ें 👉: Leo Movie 1st Day Collection : एडवांस बुकिंग के मामले में लियो मूवी ने अपने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, जाने रिपोर्ट।
अलग है फिल्मे
सिनेमा के लिए सेलिब्रेशन
एक फिल्म मेकर्स के तौर पर उन्होंने कहा हम लोगों को इस बात का सेलिब्रेशन करना चाहिए वह बोलते हैं मैं वादा करता हूं कि मै दोनों फिल्में देखूंगा मुझे बेसब्री से इंतजार है। ऐसा फिर कब होगा कि एक हॉलीडे सीजन में हमारे पास दो बड़ी फिल्में होंगी भारतीय सिनेमा के लिए 2023 से बड़ा सेलिब्रेशन का मौका और कब आएगा।
और अधिक पढ़ें 👉: 600 करोड़ में कल्कि 2898 AD से बिग बी के लुक ने बढ़ाई क्यूरोसिटी, पहचान नही आ रहे है बिग बी: Big -B Kalki 2898 AD First Look