Movie and webseries

Dunki New Poster: डंकी का नया पोस्टर आया सामने, इंटरनेशनल रिलीज डेट के साथ शाहरूख खान की फिल्म की कहानी का खुला राज

Dunki New Poster: शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की डंकी का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साल 2023 शाहरुख खान का साल रहा है जिसकी गवा पूरी दुनिया है पहले पठान और फिर जवान के साथ उन्होंने अपनी बादशाह कायम की है। वहीं अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी का इंतजार है। इसी बीच फिल्म से जुड़ा नया पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हमें इंटरनेशनल रिलीज डेट के साथ फिल्म की कहानी पर भी ध्यान जा रहा है हालांकि यह ऑफिशियल पोस्टर है या नहीं इसकी पुष्टि तो अभी तक कि नहीं गई है लेकिन पोस्टर देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर डंकी शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ट्रेंड पर है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Box Office : बॉक्स ऑफिस पर गणपत और यारियां 2 का हाल बेहाल, इन दो साउथ फिल्मों ने मारी बाजी जाने कलेक्शन।

इस दिन रिलीज होंगी डंकी

बीते कुछ दिनों खबरें थी की डंकी इंडिया से एक दिन पहले ओवरसीज सिनेमाघर में दस्तक देंगी वहीं अब एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें डंकी की रिलीज डेट 22 दिसंबर की है वही पोस्टर में एक और खास बात है पोस्ट में फिल्म की कहानी से जुड़ी जो बात है यह एक सैनिक का एक वादा निभाने की जर्नी है पोस्टर में भले ही शाहरुख खान का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन वाइब देख फैंस फिदा हो गए हैं। 

और अधिक पढ़ें 👉: Leo Box Office: थलापति विजय की फिल्म लियो ने रिलीज होते ही तोड़ दिया शाहरूख खान का रिकॉर्ड, कमा डाले इतने करोड़

इस फिल्म से सामना करना होंगा डंकी को

बता दे की डंकी की पिछले दिनों रिलीज डेट पोस्टपोन होने की खबर थी हालांकि यह खबरें अफवाह साबित हुई थी। वही सलार के साथ टक्कर होने के लिए डंकी की तैयारी पूरी नजर आ रही है गौरतलब है कि जवान 1200 करोड़ वर्ल्डवाइड तो वही पठान 1000 करोड़ की कमाई दुनिया भर में कर चुकी है अब देखना है कि डंकी के साथ क्या होता है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Leo Movie 1st Day Collection :- पठान तथा जेलर जैसी फिल्मो को पछाड़ आगे निकली लियो, जाने पहले दिन का कलेक्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *