Dhanush Birthday: धनुष ने अपना 40वा बर्थडे सेलिब्रेट किया है, सभी फैंस को बडा सरप्राईज देते हुए D51 की घोषणा कर दी गई है धनुष 51फिल्म का कांसेप्ट पोस्टर लांच कर दिया गया है। फिल्म को शेखर कमुला ने लिखा है वही धनुष की अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर का टीजर भी उनके बर्थडे पर रीलीज कर दिया गया है आईए जानते हैं उनकी कुछ खास मूवीस के बारे में, दोस्तों धनुष का जन्म 28 जुलाई 1983 को मद्रास में हुआ था साल 2005 में आई फिल्म Thulluvadho Ilamai से डेब्यू अपना करियर स्टार्ट किया था धनुष अब तक कई बडी फिल्मो में काम कर चुके हैं उनका अलग स्टाइल लोगो को खुब पसंद है जल्दी ही वे हमे फिल्म कैप्टन मिलर में दिखने वाले है। सभी फैंस उनकी हर एक मूवी का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं धनुष अपनी एक्टिंग के दम पर आज इतने बड़े मुकाम पर है करोड़ो लोग उनके फैंस है आइए जानते हैं उन लोग इसके बारे में।
मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें |
Join now WhatsApp |
Join now Telegram |
करनन
सुपरस्टार धनुष की अधिकतर फिल्में लोगों को खूब पसंद आती है इन फिल्मों को लोगों द्वारा काफी अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है। धनुष की फिल्म करनन को आईएमडीबी पर 8 की रेटिंग मिली है यह एक निडर गांव के युवा की कहानी है जो अपने अधिकारों के लिए लोगों से लड़ता है इसे मारी सेल्वराज ने निर्देशित किया है फिल्म में धनुष के साथ साथ हमे में लाल, राजिशा, विजयन और योगी बाबू की नजर आते हैं।
और अधिक पढ़ें 👉: 10 Most Awaited South Indian Film Of 2023-24: बॉक्स ऑफिस पर फिर से धमाल मचाने आ रही है साऊथ की ये फिल्मे
Pudhu Pettai
रेटिंग के हिसाब से धनुष की सुपरहिट फिल्म Pudhu Pettai भी सुपरहिट मानी जाती है जो साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली हुई है यह मूवी एक ऐसे लड़के की कहानी है जो घर से भागने के बाद एक गैंग में शामिल हो जाता है इसे के सेल्वराघवन ने निर्देशित किया है।
Velaiyilla Pattathari
इस मूवी को सन 2014 में रिलीज किया गया था Velaiyilla Pattathari धनुष की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक मानी गई है 133 मिनट की इस एक्शन , कॉमेडी फिल्म को 7.8 की रेटिंग मिली हुई है। यह एक जॉब्लेस युवा लड़के की कहानी है इस फिल्म को वेलराज ने निर्देशित किया था इस फिल्म के हिट होने के बाद में मूवी को हिंदी में रिमिक्स बना था जिसमें हमें काजोल भी नजर आई थी।
और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 Trailer: गदर 2 मूवी का ट्रेलर देखकर लगता है की, फिल्म को हिट कराने के सभी मसाले इसमें डाल दिए हैं।
वादा चेन्नई
धनुष की फिल्म वादा चेन्नई को भी लोगों ने खूब पसंद किया इस फिल्म को साल 2018 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को लोगों ने अपना खूब प्यार दिया था यह एक ऐसे कैरम प्लेयर की कहानी है जो दो गैंगस्टर ग्रुप के बीच में फंस जाता है इस फिल्म की रेटिंग 8.4 की है इस फिल्म को वेतरीमारन ने निर्देशित किया है।
और अधिक पढ़ें 👉: Hera Pheri Movie New Update: हेरा फेरी मूवी न्यू अपडेट, अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी
Aadukalam
इस फिल्म को साल 2011 में रिलीज किया गया था इस फिल्म को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं 160 मिनट की ये एक्शन ड्रामा फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म ने 58वे अवार्ड में से 6 अवॉर्ड अपने नाम किए थे आईएमडीबी पर इस फिल्म को 8.1 की रेटिंग मिली हुई है इस मूवी में हमें धनुष के साथ तापसी पन्नू में नजर आई थी।
असुरन
साल 2019 में धनुष की फिल्म असुरन ने सभी लोगों का दिल जीत लिया था इस एक्शन फिल्म में उनका अवतार लोगो को काफी ज्यादा पसंद आया था यह एक ऐसे किसान के बेटे की कहानी है जो उचे जाति के मालिक को मार देता है इसके बाद उसका पिता उसे बचाता है फिल्म को IMDb पर 8.4 की रेटिंग मिली हुई है।
और अधिक पढ़ें 👉:Suriya Kanguva: सूर्या की फिल्म कंगुवा का धमाकेदार टीजर देखकर, हील जाएंगा सिस्टम मूवी के लिए सभी है एक्साइटेड