Movie and webseries

Box Office : द वैक्सीन वॉर, चंद्रमुखी 2 या फुकरे 3, जानिए कमाई के मामले में किसका पलड़ा भारी।

Box Office :- ग़दर 2 तथा जवान जैसे तूफान के बाद आज यानी 28 सितंबर को 3 नई फिल्म रिलीज हुई। जिसमें चंद्रमुखी 2 फुकरे 3 तथा द वैक्सीन वॉर शामिल है। लेकिन इन तीनों फिल्मों के फैंस के लिए सबसे बुरी खबर तो यह है कि इन तीनो फिल्मो में से कोई भी फिल्म अपने ओपनिंग डे अच्छी शुरुआत नही कर पाई। अगर कलेक्शन के मामले में इन तीनों फिल्मो की तुलना करे तो फुकरे 3 का प्रदर्शन इन दोनों फिल्मो के मुकाबले ठीक है। आइये इन  तीनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में जानते हैं। 

द वैक्सीन वॉर मूवी ओपनिंग डे कलेक्शन

ब्लॉकबस्टर रही ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री  ने  ही इस मूवी को  डायरेक्ट किया है, लेकिन फिर भी इस फिल्म की शुरुआती खबरें  बहुत निराशा जनक रही। इस फिल्म से   काफी उम्मीदें थी लेकिन यह फिल्म अपने पहले दिन लगभग 2 करोड रुपए (रिपोटर्स के मुताबिक) तक पहुँचती दिख रही है। हालांकि विवेक अग्निहोत्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी अपने शुरुआती दिनों में डल रही थी बाद में इस फिल्म  का कलेक्शन बड़ा था। 

इसे भी पढ़े :- जवान ने कमाए 1000 करोड़, पठान ने कमाए 1000 करोड़ लेकिन नही ढूंढ पाए साऊथ की इन तीन फिल्मों का तोड*

चंद्रमुखी 2 कलेक्शन 

कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नही कर पाई है। यह फिल्म 2005 में बनी चंद्रमुखी फिल्म की सीक्वल मूवी हैं।  चंद्रमुखी फिल्म को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने रिमिक्स किया था लेकिन अब चंद्रमुखी 2 को राघव लॉरेंस ने रिमिक्स किया है।  रिपोर्टर्स की माने तो ,कंगना रनौत की इस फिल्म   ने भारत मे लगभग 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 

फुकरे 3 मूवी का कलेक्शन

इन दोनों फिल्मो के साथ-साथ फुकरे 3 की शुरुआत भी धीमी रही हैं, लेकिन इन तीनो फिल्मो की तुलना में इस फिल्म ने बाकी दोनों फिल्मो की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया है। बात करें इस फिल्म के कलेक्शन की तो रिपोर्टर्स के मुताबिक इस फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 8-10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 

इसे भी पढ़े :-  इंडियन सिनेमा की सिर्फ ये 6 फिल्मे ही है 1000 करोड़ के क्लब में शामिल, देखिए किस फिल्म ने मारी बाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *