Box Office :- सिनेमाघरों में इस वक्त चार नई पैन इंडिया फिल्मे मौजूद हैं जिनमें लियो, टाइगर नागेश्वर राव, यारियाँ 2 तथा गणपथ मूवी शामिल हैं। जहाँ एक ओर साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला तो वही दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर गणपत और यारियाँ 2 का हाल बहाल है। बात करे रवि तेजा तथा नुपूर सेनन की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने अपने बजट के हिसाब से अच्छा कलेक्शन किया हैं।
Table of Contents
इसे भी पढ़े :- सलार और डंकी के आमने सामने आने से खुश है पृथ्वीराज सुकुमारन, बोला मजा आयेगा शाहरूख सर
लियो मूवी ने कमाए इतने करोड़ रुपये
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हमें विजय थलापति के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त तथा अर्जुन सरजा जैसे कई एक्टर्स महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आये है। यह मूवी बीते बृहस्पतिवार यानी 19 अक्टूबर को रिलीज हुई। रिपोटर्स के मुताबिक बताया जा रहा है की इस 300 करोड़ी फिल्म ने अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 68 करोड़ रुपये से भी अधिक का कलेक्शन किया है। इस मूवी को आये हुए दो दिन बीत चुके हैं और इस मूवी ने अपने दूसरे दिन लगभग 35.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस मूवी में अपने तीसरे दिन यानी आज दोपहर तक लगभग 37 करोड़ रुपये कमा लिए है लेकिन अभी शाम के आकड़े आना बाकी है। बात करें इस फिल्म के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो इस मूवी ने दुनियाभर में लगभग 137.05 (सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक) करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
इसे भी पढ़े :- सामने आया डंकी से जुड़ा अपडेट , इस दिन रिलीज होगा शाहरुख खान की डंकी का टीजर ।
टाइगर नागेश्वर राव की दमदार ओपनिंग
रवि तेजा तथा नुपुर सेनन स्टारर फिल्म टाइगर नागेश्वर राव को वामसी कृष्णा नायडू द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म कल यानी 20 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है। बात करे इस फिल्म के कलेक्शन की तो रिपोटर्स के मुताबिक 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8 करोड़ रुपये छापे है। यह कलेक्शन फिल्म के बजट के हिसाब से अच्छा बताया जा रहा है। इस मूवी ने आज दोपहर तक 7 करोड़ रुपये कमा लिए है, हालांकि अभी शाम के आकड़े आना बाकी है।
इसे भी पढ़े :- लियो मूवी के फर्स्ट डे कलैक्शन ने तोड़ा जवान ,पठान का रिकार्ड, जाने फर्स्ट डे कलैक्शन
गणपत और यारियाँ 2 का बुरा हाल
टाइगर श्रॉफ तथा कृति सनन स्टारर फिल्म गणपत तथा दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियाँ 2 दोनों ही फिल्में कल यानी 20 अक्टूबर को रिलीज हुई, लेकिन यह दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। बात करें इन फिल्मों के कलेक्शन की तो रिपोटर्स के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ की गणपत मूवी ने ऑल इंडिया में लगभग 2.50 करोड़ रुपये तथा यारियाँ 2 मूवी ने लगभग 60 लाख रुपये की ओपनिंग ली है।
इसे भी पढ़े :- पठान तथा जेलर जैसी फिल्मो को पछाड़ आगे निकली लियो, जाने पहले दिन का कलेक्शन।