Movie and webseries

Bollywood vs South: साउथ और बॉलीवुड ये फिल्में देगी बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर।

Bollywood vs South :- पिछले कुछ समय से बॉलीवुड तथा साउथ सिनेमा  के बीच बहुत कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है दोनों ही इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचा रही है। इस साल तो मानो ऐसा लगता है कि बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर भीड़ सी लग गई हो। इस साल यानी साल 2023 मे कई सुपरहिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसमें   शाहरुख खान की फिल्म Pathan तथा Jawan भी शामिल है जिसने  कमाई के मामले में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है । इसके अलावा इनमें गदर 2 , ड्रीम गर्ल 2 ,किसी का भाई किसी की जान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी कई फिल्में शामिल है। लेकिन आपको बता दे की इस साल का क्लैश अभी खत्म नहीं हुआ है, अभी आने वाले कुछ दिनों में साउथ सिनेमा तथा बॉलीवुड सिनेमा के बीच बहुत बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है, मानो ऐसा लगता है कि इस साल का सबसे बड़ा क्लैश अब जल्द ही होने वाला है। 

इसे भी पढ़े :- सलमान खान ने बता दिया टाईगर 3 का प्लॉट, जाने कैसा होंगा ऐक्शन और किस मिशन पर निकलेगा टाईगर

Ganpath vs Leo

इसी माह जल्द ही बॉलीवुड तथा साउथ सिनेमा की यह दो फिल्में आपस में टकराने वाली है। आपको बता दे कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है जिससे साउथ सिनेमा के सबसे चहिते सुपरस्टार थलापति विजय की  मूवी लियो टकराने वाली है  जो कि गणपत के ठीक 1 दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। बात करें इन फिल्मों के बजट के बारे में तो रिपोर्टर्स के मुताबिक विजय, तृषा स्टारर फिल्म लियो का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये  तथा बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ तथा कृति सेनन की फिल्म  गणपत का बजट लगभग 200 करोड रुपए बताया जा रहा है। 

इसे भी पढ़े :- थलापति विजय से लेकर संजय दत्त तक ने लियो मूवी में काम करने के इतने पैसे किए है चार्ज

Dunki vs Salaar

शाहरुख खान और तापसी पन्नू  स्टारर  फिल्म डंकी तथा साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रुति हसन  स्टारर फिल्म सलार दोनों ही फिल्मे 22 दिसम्बर को बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है। आपको बता दे की इन दोनों फिल्मो को लोगो के दिल मे काफी क्रेज बना हुआ है। इन दोनों फिल्मो की चर्चाए सुन ऐसा लगता है कि इन दोनों फिल्मो के बीच इस साल का सबसे बड़ा क्लैश हो सकता है। बात करें इन दोनों फिल्मों के बजट की तो रिपोटर्स के मुताबिक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सलार मूवी का बजट लगभग 200-250 करोड़ रुपये तथा राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित डंकी फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़े :-  शाहरुख खान का कैमियो, इमरान हाशमी विलेन, ये 5 बाते टाईगर 3 को बनाएंगी खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *