Movie and webseries

Bollywood Movies: इन फिल्मों और सीन्स को किया गया कॉपी, लोगो ने जमकर लगाई स्टार्स से लेकर निर्देशक की क्लास।

Bollywood Movies: हम सभी लोग आज 21वी सदी में जी रहे है जहा टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो चुकी है। मनोरंजन के लिऐ अब सिर्फ़ फिल्मे और टीवी ही नही बल्कि अब OTT प्लेटफार्म भी मौजुद है। इन प्लेटफार्म पर दुनियां भर का कंटेंड होता है। जो लोगो के मनोरंजन के लिए डाला गया है ऐसे में जब हम दुनियाभर की फिल्में और वेब सीरीज हम कही भी और कभी भी देख सकते है तो ऐसे में लोग कंटेंट को आसानी से पहचान लेते है। ये सभी सुविधाए लोगो को तेज बना रही है। जो अब हमे भारतीय और विदेशी प्रोजेक्ट्स में समानता ढूंढने में मदद करती है। इसी का नतीजा है की आज कल लोग फिल्मे सभी भाषाओं में देख सकते हैं। पिछले काफी समय से दर्शक बॉलीवूड की कई बड़ी फिल्मो पर कंटेंट कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं। आइए जानते हैं उन्ही फिल्मों के बारे में।

Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।
  WhatsApp group
Telegram group 

एनिमल टीजर

कबीर सिंह जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपनी एक और मूवी लेकर आ रहे हैं निर्देशक की फिल्में एनिमल अपने ऐलान के बाद से ही लोगों के बीच काफी चर्चा में है रणबीर कपूर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे इस फिल्म को लेकर लोगों की उत्साह को देखकर मेकर्स ने हाल ही में इसका एक प्री – टीजर रिलीज किया गया इस टीजर में हमें अभीनेता जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते हुए नजर आ रहे हैं टीजर में हमें रणबीर कपूर हाथों में कुल्हाड़ी लिए सब को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं इसके रिलीज होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा पर लोगों ने आरोप लगाया है कि यह सीन दक्षिण कोरिया फिल्म ओल्डबॉय के फाइट सीन की नकल की है।

पठान 

पठान मूवी ने बॉलीवुड में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस मूवी के एक सीन में हमें सलमान खान और शाहरुख खान ट्रेन के ऊपर से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं यह सीन फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइटस में से एक था। यह सीन दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था हालांकि इंटरनेट यूजर्स को बाद में एहसास हुआ कि यह ऐक्शन पैक्ड ट्रेन सिक्वेंस फ्रेम – टू – फ्रेम जैकी चैन की एक पुरानी एनीमेटेड फिल्म से कॉपी किया गया था इतना ही नहीं मूवी के इस सीन में और एक वीडियो गेम के बीच भी कई समानताएं देखी गई थी। जिससे इंटरनेट यूजर्स पठान मूवी में निर्देशक सिद्धार्थ को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे थे। 

इसे जरुर पढ़िए: Adipurush Movie Review: फिल्म आदिपुरूष मूवी डायलॉग की वजह से हो रही है ट्रोल।

ब्रह्मास्त्र

इस फिल्म को अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया है। यह मूवी पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी इस मूवी में कई ऐसे सीन थे जो भारतीय मूवी में पहली बार दिखाये जाने वाले थे। लेकिन ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने के बाद मीडिया यूजर्स को एहसास हुआ कि इस फिल्म के कई सीन हॉलीवुड मूवी से प्रेरित है ब्रम्हास्त्र मूवी में दिखाया गया अस्त्र गुरुकुल एक्स मेन स्कूल से काफी ज्यादा मिलता जुलता है। साथ ही रणबीर कपूर को दिखने वाली पीछे की घटनाओं ने सभी को हैरी पॉटर के डार्क लॉर्ड को देखने की याद दिला दी थी। इसी के साथ काफी मीडिया यूजर्स को एहसास हुआ था कि मौनी रॉय का किरदार स्कारलेट विच से काफी ज्यादा मिलता-जुलता था। 

इसे जरुर पढ़िए: Salaar: आदिपुरुष मूवी के विवाद के बीच प्रभास की फिल्म ‘सलार’ पर आया बढ़ा अपडेट, जानिए कब जारी होंगा फिल्म का टीजर?

जवान

शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी जवान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पिछले साल इस मूवी का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज किया गया था। अभिनेता के बैंडेज चेहरे ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था क्या जवान मूवी हॉलीवुड फिल्म डार्क मैन की कॉपी होने वाली है। कई मीडिया यूजर्स ने ऐटली द्वारा निर्देशित इस मूवी को लियोन मिशन की 1990 की सुपर हीरो फिल्म के बीच समानता होने का दावा किया था हालांकि इसकी कहानी और प्लांट को लेकर कुछ साफ नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *