Movie and webseries

Bollywood Fastest Grossing 1000 Crores: जवान ने कमाए 1000 करोड़, पठान ने कमाए 1000 करोड़ लेकिन नही ढूंढ पाए साऊथ की इन तीन फिल्मों का तोड

Bollywood Fastest Grossing 1000 Crores: जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड रुपए कमा लिए है पठान ने भी 1000 करोड रुपए कमाए थे लेकिन आप जानते हैं 1 साल में दो ब्लॉकबस्टर देने के बावजूद भी शाहरुख खान , प्रभास, रामचरण, एनटीआर जूनियर और यश का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं। 

एक दौर था जब फिल्म के कामयाबी का सिर्फ एक पैमाना हुआ करता था वह यह था की फिल्म हिट है या फ्लॉप इसके बाद ऐसा समय भी आया जब फिल्म की कमाई उसके सक्सेस का पैमाना बताने लगे थे खासतौर से फिल्म 100 करोड़ 200 करोड़ से लेकर अगर 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ले तो उसे हिट सुपरहिट जैसे टैग से नवाजा जाने लगा था। अभी इसमें एक रिकॉर्ड और जुड़ गया है वह यह है कि कितने समय में फिल्म ने कितने करोड रुपए कमाए हैं अब इसका भी आकलन होने लगा है ताज्जुब की बात यह है की बड़ी फिल्म इंडस्ट्री होने के बावजूद बॉलीवुड इस मामले में हमेशा टॉलीवुड की मूवीस से पीछे ही रहा है शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह होकर भी साउथ से नहीं टकरा पाए। 

और अधिक पढ़ें 👉: Salaar Movie Biggest Update: सलार मूवी बिगेस्ट अपडेट

इस मामले में शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई फिल्म पठान और जवान ने जमकर कमाल दिखाया है यह दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित रही है दोनों ही फिल्मों ने हजार करोड रुपए की कमाई की है अब आप यह भी जान लीजिए कि किस फिल्म ने कितने दिनों में कमाई के भारी भरकम आंकड़े को छुआ है शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 18 दिन में 1000 करोड रुपए कमाए जबकि पठान मूवी ने 1000 करोड़ कमाने में 27 दिन का समय लगाया था यह आंकड़े लेट्स सिनेमा नाम के ट्विटर अकाउंट में ट्वीट किया है। 

और अधिक पढ़ें 👉: The Great Indian Family 1st Day Collection :- विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, पहले दिन सिर्फ इतना किया कलेक्शन।

शाहरुख खान बॉलीवुड के बेताज बादशाह है लेकिन साउथ सिनेमा की बात होती है तो उनकी बादशाहत की फीकी पड़ जाती है। उनकी दो फिल्में भले ही हजार करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है लेकिन सबसे तेजी से इस क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड साउथ इंडियन फिल्मों के ही नाम है बाहुबली 2 ने सिर्फ 10 दिन में 1000 करोड रुपए कमाए थे  आरआरआर और केजीएफ 2 ने 16 दिन में यह आंकड़ा छू लिया था इसके बाद जवान और पठान का नंबर आता है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Leo Movie Released On Netflix: साउथ की बिग बजट मूवी लियो को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मोटी कीमत में खरीदा, जाने कब और कहा देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *