Movie and webseries

600 करोड़ में कल्कि 2898 AD से बिग बी के लुक ने बढ़ाई क्यूरोसिटी, पहचान नही आ रहे है बिग बी: Big -B Kalki 2898 AD First Look

Big -B Kalki 2898 AD First Look: कल्कि 2898 AD मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका निर्माण लगभग 600 करोड रुपए के बजट में किया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन है और इस फिल्म में हमे प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है। इस मूवी से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक लॉन्च कर दिया है जिसमे वह एक अलग ही लुक में हमे नज़र आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 AD से उनका फर्स्ट लुक आउट हो चुका है फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी वैजयंती मूवीस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बिग बी के 81वे जन्मदिन पर यह लुक आउट किया गया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है आपकी जर्नी का हिस्सा बनना और आपकी महानता का गवाह बनना हमारे लिए सम्मान की बात है। जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन सर प्रोडक्शन हाउस ने जो पोस्ट शेयर किया है उस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ऐसे अवतार में दिखाई दे रहे हैं जिसमें उन्हें पहले कभी भी नहीं देखा गया था।

और अधिक पढ़ें 👉: सिंघम अगेन ऑफिशियल पोस्टर रिएक्शन, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन। Singham Again Official Poster Reaction

कल्कि 2898 AD में बिग बी दिखे कुछ ऐसे

अमिताभ बच्चन ने कल्कि 2898 AD के फर्स्ट लुक में सर से पर तक खुद को एक सफेद कपड़े में ढका हुआ है उन्होंने सिर पर जटाओ का जोड़ा दिखाई दे रहा है। और उन्होंने हाथ में एक लकड़ी पकड़ी हुई है पूरे पोस्टर में सिर्फ अमिताभ बच्चन की सिर्फ़ आंख ही दिखाई दे रही है वे जहां खड़े हैं वहां कोई गुफानुमा जगह है और उनके ऊपर सूरज की रोशनी भी पड़ रही है उन्हें देखकर किसी रहस्यमी में किरदार का एहसास हो रहा है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Leo Movie 1st Day Collection : एडवांस बुकिंग के मामले में लियो मूवी ने अपने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, जाने रिपोर्ट।

अमिताभ बच्चन का लुक देख एक्साइटेड हुए फैंस

बिग बी का पोस्टर देखने के बाद इंटरनेट यूजर से तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है कि बच्चन सर की हाइट बढ़ सी गई है, एक अन्य यूजर ने फिल्म का विरोध करते हुए लिखा है इसमें भी सनातन धर्म का अपमान ही होगा बॉयकॉट, एक का कमेंट है कि यार यह गणपत मूवी और कल्कि मूवी दोनों में अमिताभ बच्चन का लुक सेम ही है, एक यूजर ने पूछा है कि इसमें अमिताभ बच्चन कहां है, यह जरूर देखने लायक फिल्म होगी एक ने कमेंट में कहा है कल्कि अवतार से पहले मूवी ही आ गई। 

अगले साल रिलीज होगी कल्कि 2898 AD

इस मूवी का बजट करीबन 600 करोड रुपए का है इस फिल्म को नाग अश्विन द्वारा निर्देशन किया गया है फिल्म में हमें अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हसन, दिशा पाटनी, पशुपति और शाश्वत चटर्जी की भी अहम भूमिका देखने को मिलेगी इस फिल्म को 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा। 

और अधिक पढ़ें 👉: Border 2: बॉर्डर 2 के लिए सनी देओल ने की भारी भरकम की डील साइन, जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *