Big -B Kalki 2898 AD First Look: कल्कि 2898 AD मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका निर्माण लगभग 600 करोड रुपए के बजट में किया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन है और इस फिल्म में हमे प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है। इस मूवी से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक लॉन्च कर दिया है जिसमे वह एक अलग ही लुक में हमे नज़र आ रहे हैं।
Table of Contents
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 AD से उनका फर्स्ट लुक आउट हो चुका है फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी वैजयंती मूवीस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बिग बी के 81वे जन्मदिन पर यह लुक आउट किया गया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है आपकी जर्नी का हिस्सा बनना और आपकी महानता का गवाह बनना हमारे लिए सम्मान की बात है। जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन सर प्रोडक्शन हाउस ने जो पोस्ट शेयर किया है उस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ऐसे अवतार में दिखाई दे रहे हैं जिसमें उन्हें पहले कभी भी नहीं देखा गया था।
और अधिक पढ़ें 👉: सिंघम अगेन ऑफिशियल पोस्टर रिएक्शन, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन। Singham Again Official Poster Reaction
कल्कि 2898 AD में बिग बी दिखे कुछ ऐसे
और अधिक पढ़ें 👉: Leo Movie 1st Day Collection : एडवांस बुकिंग के मामले में लियो मूवी ने अपने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, जाने रिपोर्ट।
अमिताभ बच्चन का लुक देख एक्साइटेड हुए फैंस
बिग बी का पोस्टर देखने के बाद इंटरनेट यूजर से तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है कि बच्चन सर की हाइट बढ़ सी गई है, एक अन्य यूजर ने फिल्म का विरोध करते हुए लिखा है इसमें भी सनातन धर्म का अपमान ही होगा बॉयकॉट, एक का कमेंट है कि यार यह गणपत मूवी और कल्कि मूवी दोनों में अमिताभ बच्चन का लुक सेम ही है, एक यूजर ने पूछा है कि इसमें अमिताभ बच्चन कहां है, यह जरूर देखने लायक फिल्म होगी एक ने कमेंट में कहा है कल्कि अवतार से पहले मूवी ही आ गई।
अगले साल रिलीज होगी कल्कि 2898 AD
और अधिक पढ़ें 👉: Border 2: बॉर्डर 2 के लिए सनी देओल ने की भारी भरकम की डील साइन, जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग।