Technology news

भारत में मिलने वाले बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट, जानिए कीमत और इसके फ्यूचर्स Best Electric Scooters

Best Electric Scooters: इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर खूब ज्यादा चर्चा हो रही है क्योंकि पेट्रोल, डीजल वाले वाहनों को चलाना काफी महंगा हो गया है। जिससे बात से ही सभी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक चलाना पसंद करते हैं जिससे उनका काफी ज्यादा खर्च बच जाते हैं इसलिए हम आज आपको भारत के बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से शोरूम कर सकते हैं आईए जानते हैं उन स्कूटर के बारे में। 

Table of Contents

Ola S1

ओला S1 ओला का सबसे सस्ता और अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें एक हेयर S1 और S1 प्रो शामिल है इनमें क्रमशः 101 121 और 181 किलोमीटर की रेंज मिलती है इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 8.5Kw का पावर है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Pulsar को धूल चटाने आ गई TVS की यह दमदार बाइक, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में।

Ather 450X 

एथर 450X एथर की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5400 वाट का PMSM इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो की एक 3.7 Kwh के बैट्री पैक से जुड़ा हुआ है इसको चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है और इसकी रेंज 60 किलोमीटर प्रति चार्जर से है यह दो वेरिएंट इधर 450 प्लस जेन 3 और इधर 450x जेन 3 में आता है। इसका एक शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपए से 1.58 लाख रुपए के बीच में मिलता है। 

और अधिक पढ़ें 👉: 70 हजार की Hero HF Deluxe बाइक olx पर बिक रही है मात्र 35 हजार में, यह मौका छूटे उससे पहले जाने पुरी डिटेल्स 

TVS Iqube

टीवीएस आइक्यूब में 4.4Kw का एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है यह मोटर 3Kw की पावर और 33Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है यह दो वेरिएंट है और S और ST में उपलब्ध है। जिनकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे और 82 किलोमीटर प्रति घंटे है इसमें 3.04Kwh का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है। जो की उसे 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है वह इसके टॉप मॉडल में 4.56Kwh का एक बड़ा बैट्री पैक मिलता है जो 145 किलोमीटर की रेंज देता है इसका शोरूम प्राइस 99,000 रूपये से लेकर 1.12 लाख  तक है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Bajaj की इस बाइक ने 124cc इंजन के साथ दिया 60km का माइलेज, जिसे देख हीरो और होंडा भी हुए हैरान 

Bajaj Chetak

बजाज चेतक में 4.08Kwh की क्षमता वाला एक ब्रेसलेट डीसी मोटर मिलता है यह मोटर 16Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देता है। 5 एंपीयर के पावर सॉकेट से इसे 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है इसकी शोरूम कीमत 1.47 लख रुपए है। 

और अधिक पढ़ें 👉: इस धनतेरस शानदार ऑफर के साथ घर ले आइए न्यू Hero Glamour मिलेंगे शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *