Baja pulsar RS200: अब 200cc इंजन के साथ लाजवाब लुक और दमदार फीचर्स लेकर आ रहा हैं Bajaj pulsar RS200 Bajaj इस बार मार्केट में तहलका मचाने वाला है । इस RS200 बाइक में ढेरो फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस लेटेस्ट बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जायेगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनू शक सस्पेंशन दिया गया।
Bajaj pulsar RS200 फीचर्स सबसे हटके
Bajaj pulsar RS200 मैं आपको डॉन पिक्चर देखने को मिलेंगे जिस वजह से इसे प्रीमियम बाइक के नाम से भी जाना जाता है। इस बाइक में आपको एलईडी लाईट, बैटरी इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, साइड स्टैंड, फ्यूल इंडिकेटर, ट्रीप मीटर, ब्लूथूट कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर , टैको ट्रीप मीटर जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। वही इसके इसके दोनो व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया हैं।
Bajaj pulsar RS200 दमदार इंजन
Bajaj pulsar RS200 में आपको दमदार इंजन मिलने वाला हैं, जिसमे 200cc सिंगल–सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलने वाला हैं। जो 9750Rpm पर 24.2bhp की पावर देता है , जो 18.6Nm का पीक टार्क जनरेट करता हैं। जो राइर्ड्स के लिए लंबी राइडिंग के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है।
Bajaj pulsar RS200 कीमत
ये एक प्रीमियम बाइक है, जिसके फीचर्स के हिसाब से इसकी प्राइस भी प्रीमियम ही होंगी। अगर Bajaj pulsar RS200 की कीमत की बात करे तो बता दे की इसकी ऑन– रोड कीमत लगभग 2लाख 20 हजार रुपए रखी गई हैं।