Bajaj Pulsar N160: दोस्तो भारत में सबसे ज्यादा चलने वाले दो पहिया वाहन हैं। जिसे देख बजाज कंपनी ने अपनी न्यू बाइक Bajaj pulsar N160 को जल्द ही मार्केट में उतारने का सोचा हे जिसमे आपको दमदार माइलेज और मस्कुलर लुक के साथ मिलेंगे भारभूर फीचर्स। यह बाइक में आपको दो वैरिएंट मिलने वाले हैं। जो 3 कलर विकल्प में उपलब्ध हैं।वही फ्रंट व रियर दोनो में डिस्क ब्रेक दिए हैं।
Bajaj Pulsar N160 भरपूर फीचर्स के साथ
यह एक किफायती बाइक हे, जिसे बजाज मार्केट में काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ ला चुका है यह बाइक पूरी तरह से एडवांस फीचर्स से लैस हैं। इस बाइक में एलईडी लाइट, डिजिटल मीटर ,एलईडी इंडिकेटर, डिजाइनर मटगार्ड ,साइड स्टैंड, ओडोमीटर,स्पीडोमीटर,ट्रिप मीटर, एलाय व्हील, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा लंबे सफर के लिए आरामदायक सीट ओर भी बहुत कुछ मिलने वाला हैं।इसकी 14 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है।
माइलेज का बाप हे Bajaj Pulsar N160
अगर बात करें इसके माइलेज की तो बता दे कि इसमें आपको 55kmpl का माइलेज मिल जायेगा। इस Bajaj Pulsar N160 में आपको 164.82सीसी का पॉवरफुल इंजन मिल जायेगा। जो 14.65एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है।
क्या होंगी कीमत
Bajaj की न्यू Bajaj Pulsar N160 , TVS ,Apache, ओर Yamaha R15 को पछाड़ कर रख देने वाली हैं। कम्पनी के मुताबिक यह बाइक की कीमत लगभग 1,30,560 रुपए एक्स –शोरूम रखी हैं।