Bajaj Pulsar N160 : बुलेट की दीवानगी छोड़ बजाज Plusar की पकड़ लेंगे, फीचर्स और इंजन देख। बजाज एक मात्र ऐसी बाइक है जिसका केवल नाम सुन कर ही लोग आंख मूंदकर भरोसा करते हैं।इसके इंजन की दस्ता किसने नहीं सुनी। इस बार बजाज पल्सर N160 के लॉन्च होते ही मार्केट में खूब धूम मचा हैं। यह बाइक में आपको ढेरों फीचर्स ,दमदार इंजन और किलर लुक देखने को मिलने वाला हैं।
Table of Contents
Bajaj Pulsar N160 और भी दमदार इंजन के साथ
बजाज पल्सर N160 एक किफायती बाइक हैं, यह बाइक में 5 –स्पीड गियर बॉक्स दिए है। वही बात करे इसके इंजन की तो बता दे इसमें आपको 164.8सीसी , फोर–स्ट्रोक, SOHC,सिंगल–सिलेंडर ,2वाल्व, ऑयल –कूल्ड,फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया हैं ।जो 8,750आरपीएम पर 15.7बीएचपी की पावर देता हैं । और 6,750आरपीएम पर 14.6एमएम का पीक टार्क जनरेट करता हैं।
Bajaj Pulsar N160 में मिलेंगे शानदार फीचर्स
Bajaj Pulsar N160 पूरी तरह से फीचर्स से लैस हैं , यह बाइक में आपको एलईडी लाइट, एलईडी लाइट, एलईडी हैडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर , ओडोमीटर, यूएसबी चार्जर, सेमी डिजिटल –इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको 14लीटर का फ्यूल टैंक मिल जायेगा।
कीमत
यह एक स्पोर्टी बाइक हैं, जो राइडर को काफी पसंद आने वाली हैं। कम्पनी ने इस बाइक की शुरवाती कीमत लगभग 1,30,560 रुपए एक्स–शोरूम रखी हैं । इस बाइक की टक्कर यामाहा R15 से होने वाली हैं।