Technology news

2023 धनतेरस पर मात्र 10,999 रुपए की EMI  पर धाकड़ इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ जल्दी घर ले आए 

Bajaj Pulsar 125 performance:  2023 में धनतेरस के मौके पर बजाज कम्पनी ने मार्केट में bajaj pulsar 125 को पेश किया हैं। बाइक के आते ही मार्केट खलबली मच गई हैं।  एक के बाद एक बाइक  धड़ा– धड़ उठ रही हैं जिसके चलते  पल्सर 125 की डिमांड काफी हद तक बड़ गई हैं। आइए बताते हे क्या है इस बाइक में ऐसा खास ।

Bajaj Pulsar 125 performance

परफॉर्मेंस के मामले में बजाज पल्सर 125 , KTM Duke से कई गुना आगे हैं। वही फ्यूल टैंक पर फाइबर ग्राफिक्स डिजाइन दिया हैं। जो देखने में मस्कुलर नजर आती हैं। कम्पनी ने Bajaj Pulsar 125  के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोकस और रियर में गैर चाजर्द ट्विन रियर स्प्रिंग का इस्तेमाल किया हैं। वही सुरक्षा की दृष्टि से कम्पनी ने बाइक में सीबीएसई ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया है।  

Bajaj Pulsar 125 इंजन

कम्पनी के मुताबिक Bajaj Pulsar 125 में 124.4CC सिंगल– सिलेंडर, एयर –कूल्ड शक्तिशाली इंजन का इस्तेमाल किया हैं।  जो 8,500आरपीएम पर 11.64 bhp की पॉवर देती हैं। और 6,500 आरपीएम पर 10.80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कम्पनी ने इसे 5–स्पीड गियर बॉक्स द्वारा संचालित किया हैं। यह बाइक 51.46kmpl का माइलेज देती हैं। वही बाइक की 11.5 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता हैं।

Bajaj Pulsar 125 फीचर्स

बाइक पूरी तरह आधुनिक फीचर से लैस हैं ,जिसमे एलईडी लाइट, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर , टेको मीटर,फ्यूल गेज , लॉ फ्यूल इंडिकेटर , सर्विस इंडिकेटर, बैटरी इंडिकेटर, जैसे फीचर्स शामिल किए हैं। इसके अलावा कम्पनी ने मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट का विकल्प भी दिया हैं। 

Bajaj Pulsar 125 कीमत

बता दे कि Bajaj Pulsar 125 में सुरक्षा के लिए फ्रंट व्हील्स में डिस्क ब्रेक वही इसके  रियर व्हील्स  में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया हैं। वही बाइक की  कीमत लगभग  98,740रूपये ऑन –रोड ( दिल्ली ) हैं। इसके अलावा इसे आप केवल 10,999 रूपये की डाउन पेमेंट में घर ले जा सकते हो । जिसके बाद आपको अगले तीन साल तक 3,022 रूपये की किस्त हर महीने जमा करनी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *