Technology news

बजाज ने 100cc की बाइक लाकर मार्केट में मचाया तहलका , मिलेंगे दमदार इंजन और भरपूर  फीचर्स

Bajaj platina 100: भारतीय बाजार में आपको एक से बडकर एक सेगमेंट की दमदार बाइक देखने को मिल जायेंगी । लेकिन लोगो को कम कीमत में एक ऐसी बाइक चाहिए जिसमे फीचर्स भी बेमिसाल हो, ओर धासू माइलेज,  पॉवरफुल इंजन जैसे फीचर की कामना रखते हैं। इसी कामना को पूरी करने बजाज ले आया हे Bajaj platina 100  आइए जानते हैं ,इसके बारे में।

Bajaj platina 100 दमदार इंजन के साथ

Bajaj platina 100 एक दमदार बाइक हे। जिसमे 102 सीसी का सिंगल –सिलेंडर ,फ्यूल– इंजेक्टर इंजन दिया हैं। जो 7.8bhp की पॉवर पर 8.34एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता हैं। वही बात करे इसकी माइलेज की तो बता दे कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80किमी तक चलने में सक्षम हैं।

Bajaj platina 100 फीचर्स अपडेट

यह एक प्रीमियम बाइक हे जिसमे  एलईडी डीआरएल, फ्यूल गेज, इलेक्ट्रिक स्टार्ट , ट्यूबलेस टायर, एलईडी डेटा ईम रनिंग लैंप नाइट्रॉक्स सस्पेंशन , साइलेंसर,  एलाय व्हील, जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।यह बाइक में आरामदायक गुणवंता वाली सीट दी हैं।  Bajaj platina 100 में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हैं।

कीमत 

Bajaj platina 100 बाइक मार्केट में 4कलर विकल्प में उपलब्ध हैं।यह एक ही वैरिएंट के साथ आता है । वही बात करे इसकी कीमत की तो बता दे की इसकी कीमत लगभग 83,378 रुपए ऑन –रोड दिल्ली रखी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *