Bajaj Discover 125 : दोस्तों बजाज आपके लिए पहली बार ले आया है , एक स्पोर्टी लुक देने वाली बाइक ये बाइक Apachi, TVS राइडर 125 जैसी गाड़ियों को काफी टक्कर देने वाली हैं।बजाज डिस्कवर अपने समय की लोगो की पहली पसंद हुआ करती थी । लेकिन बजाज ने समय के साथ कोई बदलाव नहीं किए। जिसके चलते बजाज की 125 के सेगमेंट बाईक्स की सेल में गिरावट आने लगी। वही टीवीएस, अपाची, होंडा जैसी कंपनिया कई बाईक्स बनाने में जुटी लगी थी। लेकिन इस बार बजाज फिर बाईक्स के सेगमेंट में अपनी bajaj discover 125 अपकमिंग बाइक को रिन्यू करने जा रही हैं। इस बाइक का लूक आपको बहुत ही ज्यादा एडवांस फीचर्स और स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा।
Bajaj Discover 125 फीचर्स में क्या –क्या बदलाव हुए हैं
अगर बात की जाए इस बजाज डिस्कवर 125 के ने फीचर्स की तो इसमें आपको फुल्ली डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलने वाला हैं। फ्रंट साइड में इस बार कंपनी एलईडी हेड लाइट का सेटअप करने वाली हैं।जो की बेहत ही प्रीमियम होने वाला हैं, ओर बाइक में हैलोजन इंडिकेटर का सेटअप देखने को मिलेगा। और बाइक के रीयर में एलईडी टेल लाइट देखने को मिलेगा। इसके अलावा बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक देखने को मिलने वाला हैं और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलने वाला हैं जिसमे बजाज कंपनी कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी प्रवाइड करने वाली हैं। वही ऑन – ऑफ बटन , ब्लूथूट कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटर जैसी कई नए फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
न्यू Bajaj Discover 125 इंजन व माइलेज
बजाज के इंजन को कौन नही जानता । बजाज अपने पावर फुल इंजन की बदौलत जानी जाती हैं। इसलिए इस बार बजाज अपनी इस बजाज डिस्कवर 125 के इंजन को काफी पावर फुल इंजन लेकर आने वाला हैं।बता दे ये एक कंप्यूटर बाइक होने वाली हैं, जिसमे 6 गियर स्पीड दिए हुए हैं,जो 125cc इंजन के साथ आने वाली हैं। वही बात की जाए इसकी माइलेज की तो बता दे ये एक लीटर पेट्रोल में लगभग 55km का माइलेज देने में सक्षम हैं, जो 12लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।
और पढ़ें 👉Hero और Bajaj जैसी कंपनी की नीद हराम करने आ गई है, नई TVS Apache RTR 160 4V, लुक और फीचर्स में हीरो स्प्लेंडर को छोड़ा पीछे
कीमत आपके बजट के अंदर
Date: 6–08–2023
बजाज डिस्कवर 125 के अपकमिंग बाइक की कीमत आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठने वाली है, जिसकी शुरुवाती कीमत लगभग 80 हजार एक्स –शोरूम तय की गई हैं।
और पढ़ें 👉सस्ती कीमत और जबरदस्त माइलेज के कारण हीरो की 125cc बाइक लूट रही है, लोगो का दिल