Technology news

माइलेज में सबकाे पछाड़ आगे निकली Bajaj CT110X, पॉवरफुल इंजन और रापचिक लुक के साथ देखे कीमत।

अगर आप कोई दमदार माइलेज वाली सस्ती टिकाऊ बाइक ढूंढ रहे है तो बजाज कंपनी की Bajaj CT110X बाइक आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है। Bajaj की इस मोटरसाइकिल का माइलेज 90 किलोमीटर प्रति लीटर का है । आपको जानकर हैरानी होगी की ये जबरदस्त बाइक आप महज 67,322 रुपए में घर ला सकते है। आइये इसकी पूरी डिटेल विस्तार से जानते हैं… 

Bajaj CT110X इंजन

Bajaj CT110X में हमें 7000 rpm पर 8.6 PS की पॉवर तथा 5000 rpm पर 9.81 का पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 115.45cc का सिंगल सिलेंडर एयर कुलेड इंजन दिया है। इस इंजन से 4- स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। 

Bajaj CT110X  टॉप स्पीड एंड ब्रेकिंग सिस्टम

Bajaj CT110X में हमें 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है साथ ही साथ इस मोटरसाइकिल के दोनों पहियों मे ड्रम ब्रेक कंबाइंड सिस्टम दिया है, इसके फ्रंट में हमें 130mm के तथा रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं। 

Bajaj CT110X फीचर्स

Bajaj CT110X मोटरसाइकिल हमें नी-पैड, सेल्फ स्टार्ट तथा साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच जैसे कई एडवांस फीचर्स से लेस देखने को मिलती है। इसके अलावा यह बाइक आपको हैलोजन हेडलाइट और टेल लाइट, USB चार्जिंग पॉइंट, अलॉय व्हील्स तथा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स से सुसज्जित मिलती हैं। 

Bajaj CT110X माइलेज

Bajaj की इस बाइक में हमें 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 13 लीटर की है। यह बाइक हमें तीन कलर ऑप्शन में मिलती है जिसमें मैट वाइल्ड ग्रीन, ऐबोनी ब्लैक-ब्लू तथा ऐबोनी ब्लैक-रेड नामक तीन कलर शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *