Technology news

Bajaj की इस बाइक ने 124cc इंजन के साथ दिया 60km का माइलेज, जिसे देख हीरो और होंडा भी हुए हैरान 

Bajaj CT 125X: दोस्तों अगर आप भी एक बेस्ट माइलेज बाइक की तलाश कर रहे हो तो बजाज की बजाज सीटी 125 एक्स बाइक पर आप नजर डाल सकते हो। मार्केट में जितनी भी एक लाख से कम कीमत में बाइक मौजूद है जैसे हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन इन सब बाइको को बजाज की बजाज सीटी 125 एक्स बाइक काफी कड़ी तक कर देती है क्योंकि यह बाइक आपको 1 लाख से कम कीमत में काफी आधुनिक फीचर्स दमदार इंजन और लंबा माइलेज देती है जिस वजह से यह बाइक धनतेरस के करीब आते ही बहुत ज्यादा बिक रही है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको इस बाइक के बारे में डिटेल से बताएंगे। 

Bajaj CT 125X बाइक का इंजन

बजाज सीटी 125 एक्स बाइक में आपको 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन देखने को मिलता है यह इंजन आपको 8000 आरपीएम पर 10.6ps की दमदार पावर और 5500 आरपीएम पर 11 एनएम का टार्क जनरेट करके देता है जिस वजह से यह बाइक एक बेहतर माइलेज देने में आगे निकल जाती है। 

Bajaj CT 125X बाइक माइलेज 

बजाज की बजाज सीटी 125 एक्स बाइक में जो आपको 124.4 सीसी का जो पावरफुल इंजन मिलता है यह इंजन आपको 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक कमाई देने की क्षमता रखता है। 

Bajaj CT 125X बाइक की कीमत

बजाज सीटी 125 एक्स बाइक में आपको काफी दमदार इंजन दिया गया है और इस बाइक में काफी सारे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जिस वजह से यह बाइक लोगों की पसंद बनती जा रही है लेकिन इस बाइक की कीमत भी काफी कम रखी गई है आपको भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 75,000 रूपय के आसपास देखने को मिलेंगी 

Bajaj CT 125X बाइक के फीचर्स

इस बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि इस बाइक के सेफ्टी सिस्टम को भी काफी अच्छा बनाते हैं जैसे कि ड्यूल स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जार्बर, ड्रप ब्रेक, सामने टेलिस्कोप और सीबीएस के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *