Technology news

2023 में इस गणेश चतुर्थी के अवसर पर नई Electric scooter लेने का सोच रहे हो ,आ जाइए दिखा देंगे।

Bajaj Chetak electric scooter: दोस्तो गणेश चतुर्थी के अवसर पर हम आपके लिए तीन ऐसी टॉप बेस्ट सेगमेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटर ले आए हैं ,जो आपको काफी पसंद आ सकती हैं।ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में काफी मस्क्युलर लुक देती है। ये स्कूटरों को आप इस समय काफी भारी गिरावट के साथ खरीद सकते हों। इसमें आपको ढेरों फीचर्सऔर दमदार रेंज  देखने को मिलेंगे । ऐसी स्कूटर जिसे आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। 

Bajaj Chetak electric scooter

पहले नंबर पर हम बात करने वाले है, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी अट्रैक्टिव फीचर्स और दमदार रेंज मिलने वाली है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्पले, यूएसबी चार्जर, डीआरएल लाइट,एलईडी लाइट, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर व डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको 108km की दमदार रेंज देखने को मिल जाती हैं, जो 4,080W का  पाॅवर देती  है, और 63km/h की टॉप स्पीड देती हैं। ये स्कूटर आपको दो वैरिएंट में मिलने वाली हैं। इसके अलावा इसमें आपको 3kwh IP67 लिथियम आयन बैटरी मिल जाएंगी। बता दे की इसमें आपको एक फास्ट चार्जर भी मिलने वाला हैं ,जो  5 घंटे में फुल चार्ज कर देंगी।बात करे इसकी कीमत की तो बता दे की इसकी कीमत लगभग 1,45,690 रुपए एक्सऑन– शोरूम रखी गई है , इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हो।

और पढ़े 👉Yamaha XSR 155 का किलर लुक देख रॉयल एनफील्ड का हो गया डब्बा गुल दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कंटाप फीचर्स।

Ujaas  eGo La electric scooter 

दूसरे नंबर पर हम बात करने वाले है, उजास इगो ला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस स्कूटर में आपको आपको डिजिटल डिस्प्ले , एलईडी लाइट , डीआरएल लाइट , एलईडी हेड लैंप, एलॉय व्हील, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन , जैसे अन्य फीचर्स मिलने वाले हैं।इसे आप सड़को पर बिना लाइसेंस के भी चला सकते हो।  इसके अलावा इसमें आपको इसकी 25km/h की टॉप स्पीड  हैं। इस स्कूटर को आप 7 घंटे में फुल चार्जिंग कर सकते हो। इस कीमत टॉप मॉडल 39,880 रुपए हैं। 

और पढ़े 👉Hero ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेंगी 122Km, फीचर्स और लुक बना रहे सबको दीवाना: Hero electric Optima CX

Evolet Derby electric scooter

तीसरे नंबर पर हम बात करने वाले हैं, Evolet Derby electric scooter इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के चला सकते हैं इसमें आपको दमदार रेंज और बाडिया फीचरस्मिलने वाले हैं। इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले,एलईडी लाइट , यूएसबी चार्जर, रिमोट स्टार्ट स्टाप , डिस्क ब्रेक , एलाय व्हील, जैसे कई फीचर्स दिए गए  हैं । इसके अलावा इसमें अपको  90km की दमदार रेंज मिल जाती हैं। इसकी टॉप स्पीड 25Kmph की हैं। इसमें आपको दो बैटरी के विकल्प मिल जाते हैं, 60V/30V लिथियम–आयन बैटरी । जो 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। इसे आप ईएमआई करा कर भी ला सकते हैं इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 49,124 रुपए से लेकर 71,399 रुपए एक्स–शोरूम तक जाती हैं।

और पढ़े 👉सिर्फ 2 सेकंड में करेेंगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हवा से बातें, फीचर्स और डिजाइन मचाएंगे मार्केट में धमाल: simple energy one electric scooter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *