Technology news

Ola और Ather की हवा टाइट कर देगे astro Pro और astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में मिलेंगी 200 km की रेंज 

जब भी हम एक लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश करते हैं, तो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली टॉप कंपनियों सामने आती है जैसे कि ओला और एथर यह दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली टॉप कंपनियों बन चुकी है, लेकिन अब काफी नई-नई और छोटी-छोटी कंपनियां भी मार्केट में काफी तेजी से अपने पैर पसार रही है उनमें से एक कंपनी का नाम है इलेक्ट्रिक वन यह कंपनी ने हाल ही में अपने दो टॉप मॉडल लॉन्च किय है जिनका नाम astro Pro और astro Pro 10 है, और कंपनी का दावा है कि यह दोनों मॉडल आपको सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज दे सकते हैं, और यह स्कूटर आपके बजट में होने वाले हैं तो आज के इस न्यूज़ आर्टिकल को आप अंत तक पढ़े हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे ।। 

astro Pro और astro Pro 10 बैटरी के साथ रेंज

astro Pro और astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार रेंज और बेहतरीन बैटरी पैक देखने को मिलता है इन astro Pro और astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 72 वाट की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जिसे अगर आप एक बार चार्ज करते हो तो यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 120 किलोमीटर तक कि रेंज दे देते है और इन 72 वोट लिथियम आयन बैटरी को चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है अगर आप इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी की जगह एडवेंचर एस  का इस्तेमाल करते हो तो यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो जाते हैं।

astro Pro और astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पीड

astro Pro और astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको 2400 वाट की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है जो कि इस बैटरी पैक के साथ आपको 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है और यह मोटर आपको मात्र 2 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ा देती है।

astro Pro और astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

astro Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आपको ₹99,999 देखने को मिलती है, जो कि इसकी रेंज बैटरी पैक के हिसाब से काफी सही कीमत है और इसके दूसरे मॉडल जिसका नाम astro Pro 10 है इसकी कीमत आपको ₹1,24,999 देखने को मिलती है। 

astro Pro और astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स 

रिमोट लॉक अनलॉक फीचर, स्मार्ट डिस्प्ले, एलईडी हैंड लैंप, एलइडी टेल लैंप, डिजिटल ट्यूब मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *