Adipurush Movie Review: प्रभाष की फिल्म आदिपुरूष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हर एक थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए छोड़ी गई है अगर हनुमान जी यह फिल्म गलती से भी देखने आए तो वह ओम राउत और मनोज मुंतशिर को बहुत कोसेंगे इस फिल्म की कहानी तो सबको पता ही है लेकिन मेकर्स ने इसे कुछ नया बनाने के लिए रचनात्मक आजादी ली है। अगर आपको लगता है कि इस फिल्म को लेकर बेवजह नकारात्मकता फैलाई जा रही है तो हम आपको इस फिल्म के कुछ डायलॉग सुनाते है। ताकि आप खुद फैसला ले सके। आइए सुनते है वो डायलॉग।
आदिपुरुष फिल्म न देखने की चार वजह।
Adipurush सिनेमा घरों में चल रही है। इस फिल्म से लोगों को बहुत सी मिली थी इस फिल्म का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार था इस फिल्म का इंतजार प्रभास को भी और मार्केट को भी काफी दिनों से था जब यह मूवी रिलीज हुई तो इस मूवी की हालत काफी खराब सी लग रही है। वर्ड ऑफ माउथ तो इतना बुरा है की क्या ही बताया जाए। लेकिन हम किन वजह से इस फिल्म को बुरा बता रहे है इसके बारे में आप नीचे पड़ेंगे यह चार वजह से लोग इस मूवी को देखना नहीं चाहते।
आइए जानते हैं उन वजह के बार।
Join now
Click here | |
Telegram | Click here |
1.0 खराब लेखन
आदिपुरूष को लेकर जितनी भी बाते आ रही थी वह सब विजुअल्स से जुड़ी थी। सब दिखावट की बातें कर रहे थे। फिल्म देखने के बाद लोग इसकी लिखावट को भी कोश रहे हैं इस मूवी को ओम राउत ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। इस मूवी के डायलॉग लिखे हैं मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म के डायलॉग इतने बुरे हैं आप फिल्म देखने के बाद कहेंगे कि हम रामायण देखने आए ही नही है। लंका दहन के डायलॉग तो आपने सोशल मीडिया पर पढ़ ही लिए होंगे। आपको हम कुछ नया बताते हैं एक सीन में रावण के बेटे इंद्रजीत राम को धमकाते हुए कहते है।
- “मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया, अभी तो पुरा पिटारा भरा पड़ा है।”
एक और डायलॉग सुनिए जब माता सीता को राम की अंगूठी देने के लिऐ हनुमान जी लंका की अशोक वाटिका जाते है। तो वहा धाकड़ासुर नाम का राक्षस कहता है।
- “ये तेरी बुआ का बगीचा है क्या, जो यहा हवा खाने चला आया”
जब आप पिक्चर देखने जायेंगे तो आपको ऐसी कई लाइने सुनने को मिलेंगी।
700 करोड़ में बनी फिल्म जिसके VFX देखकर आपको यकीन नही होंगा।: आदिपुरूष फिल्म अपने VFX को लेकर टीजर के दिनों से ही ट्रोल होते जा रही है। तब मेकर्स ने कहा था कि फिल्म में सुधार हुआ है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद पता चला है कि फिल्म में कोई सुधार नहीं हुआ है। कुछ ठीक नहीं किया गया है न वानर असली लग रहे है न ही रावण असली लग रहा है। मूवी में मार्वल्स और GoT समेत दुनिया भर के सींस की नकल की है।
आदिपुरूष फिल्म के अंधेरे ऐक्शन सिक्वेंस : आदि पुरुष फिल्म एक ऐसी कहानी का बेस्ट है। जिसमें कई सारे एक्शन सीक्वेंस है। मगर फिल्म को देखकर वो थ्रिल महसूस नही होता है जो रामानंद सागर की रामायण में होता था बाली और सुग्रीव के मलयुद्ध को तो जल्दी जल्दी में निपटा दिया गया है। राम और रावण की सेना में जो युद्ध होता है वह भी उतना खास नहीं दिखाई देता है। क्लाइमेक्स में जो सीक्वेंस है उस में रोशनी ही नहीं है सब अंधेरा अंधेरा ही दिखाई देता है। आपके इस मूवी को लेकर क्या कहना है हमें कमेंट बॉक्स में बताइएगा।
और अधिक पढ़ें
Bollywood Movies: बॉलीवुड की इन मूवीस ने अपने ऑपनिंग डे पर ली थी धमाकेदार एंट्री, लोगों को नहीं मिल रही थी टिकटे! | Click here |
Bollywood Celebrities: बॉलीवुड के यह सितारे पाकिस्तानी फिल्मों में भी दिखा चूके है, अपनी एक्टिंग का दम | Click here |