Movie and webseries

Adipurush: फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के इन 5 विवादित डायलॉग में किया है बदलाव।

Adipurush: आदिपुरुष मूवी के डायलॉग पर काफी विवाद हुआ है। इस फिल्म में भगवान राम और रावण के डायलॉग को लोगो ने बिलकुल भी पसंद नही किया है। लोगों ने इस फिल्म के डायलॉग पर काफी विवाद भी किया है इस फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंताशिर को बहुत ट्रोल भी किया जा रहा है जिसपर फिल्म के मेकर्स ने कहा है कि हम विवादित डायलॉग में बदलाव करेगें यह सब 72 घंटो के अंदर ठीक कर दिया गया , इस बुधवार के बाद से ही फिल्म सिनेमाघरो में बदले हुऐ डायलॉग के साथ चल रही है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की एक क्लिप आई है इस में अब जलेंगी वाली लाइन बदली हुई सुनाई दी है। लेकिन अभी तक सिर्फ उस एक डायलॉग के बदले का लोगो को पता है। अब उन सभी बदलाव के बारे में हमे पता चला है आदिपुरुष के 4 डायलॉग के उपर ही ज्यादा विवाद हुऐ है।

Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।
              WhatsApp group
              Telegram group 

*डायलॉग पहले था: कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, और जलेंगी भी तेरे बाप की 

*अब हो गया: कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की और जलेंगी भी तेरी लंका की 

*पहले था: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा हम उनकी लंका लगा देंगे

*अब हो गया: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगा… हम उनकी लंका में आग लगा देंगे।

*पहले था: तू अंदर कैसे घुसा… तू जानता भी है कौन हु मै 

*अब हो गया: तुम अंदर कैसे घुसे… तुम जानते भी हो कौन हु मै 

इसे जरुर पढ़िए: Web Series On Jombies: जॉम्बीज फिल्मों के दीवानों है, तो इन वेब सीरीज को मिस मत करना।

*इसके अलावा इस फिल्म के एक सीन में हनुमान जी को तू कहकर संबोधित किया गया था, उसे बदल कर तुम कर दिया गया है। 

खबर सामने आईं है की मेकर्स ने विवाद होते ही एक्टर्स को बुलाकर यह सभी डायलॉग दोबारा रिकार्ड करवाए थे। फिल्म एडिटर्स ने इसे जल्द से जल्द फिल्म में जोड़ दिया, इसके बाद इस फिल्म के नए प्रिंट हर एक सिनेमाघरो में पहुंचाए गए। मेकर्स ने एक और नई स्कीम लॉन्च की है उन्होनें 22 और 23 जून के लिए आदिपुरुष मूवी के दाम कम दिए गए हैं। अब आप इस मूवी का 3D वर्जन सिर्फ 150 रुपए में देख सकते हैं। यह फैसला फिल्म की गिरती कमाई को संभालने के इरादे से लिया गया है। इस मूवी ने अभी तक सिर्फ 410 करोड़ रूपए ही कमाए है। जो की इस मूवी के बजट से बहुत कम है और इस फिल्म ने अपने विकेंड पर भी खास कमाई नही की है। 

इसे जरुर पढ़िए: Aadipurush: आदिपुरुष मूवी से निराश हो तो देखे ये 7 फिल्मे, प्रभास की आदिपुरुष मूवी से है लाख गुना अच्छा मूवी का VFX 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *