Movie and webseries

Aadipurush: आदिपुरुष ही नही विदेश में ये फिल्मे भी नहीं हो सकी रिलीज, लिस्ट देखकर आपको नही होगा यकीन

Aadipurush: अलग अलग वजह से ही बॉलीवुड कि इन फिल्मों को विदेशों में बैन किया जा रहा है अभी हाल ही में ही नेपाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है। फिल्म के कुछ डायलॉग की वजह से नेपाल में इस फिल्म पर बैन लगा दिया है। ऐसी बात नहीं है कि जिन फिल्मों को इंडिया में पसंद किया जा रहा है उन फिल्मों को विदेशों में भी प्रसन्न किया जाए इंडिया की कई फिल्में विदेशों में बैन हो चुकी है इसके बावजूद भी बॉलीवुड ऐसी फिल्में बनाई जा रहा है। हम आपको बताएंगे कि ऐसी और कौन-कौन सी फिल्में है जिन पर विदेशो में बैन लगा दिया गया है आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में। 

Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।
              WhatsApp group
              Telegram group 

बेल बॉटम: दोस्तों अक्षय कुमार की एक फिल्म भी विदेशों में बैन हुई है अक्षय कुमार ने कई जासूसी वाली फिल्में की है। बेल बॉटम भी एक ऐसी फिल्म थी जो अट्ठारह के दशक में एक प्लेन के हाईजैक पर बेस्ड है। इस फिल्म को कई देशों में बहन भी किया गया था फिल्म को सऊदी अरब कतर और कुवेत में बैन कर दिया गया था। इन देशों का कहना था कि फिल्म हमें गलत तथ्यों की जानकारी दी गई है।

इसे जरुर पढ़िए: Adipurush: फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के इन 5 विवादित डायलॉग में किया है बदलाव।

ओएमजी: अक्षय कुमार की एक और फिल्म ओएमजी भी विदेशों में बैंक की जा चुकी है यह फिल्म भी विदेशों कई जगह रिलीज नही हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल ने काफी अच्छी ऐक्टिंग की थी इस फिल्म से उन देशों को उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत होने का डर था। 

नीरजा: सोनम कपूर की फिल्म निर्जा भी विदेश में बैन हो चुकी है। अगर बात करें सोनम कपूर की सबसे अच्छी एक्टिंग वाली फिल्मों की तो उस लिस्ट में नीरजा मूवी का नाम सबसे ऊपर है। बहादुर फ्लाइट अडेंटेड नीरजा भनोट की हिम्मत पर बेस्ड इस फिल्म मैं सोनम कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन इस मूवी को पाकिस्तान में बैन कर दिया था उनका कहना था कि इस फिल्म में उन्हें नकारात्मक रूप से दर्शाया गया है। 

इसे जरुर पढ़िए: Aadipurush: आदिपुरुष मूवी से निराश हो तो देखे ये 7 फिल्मे, प्रभास की आदिपुरुष मूवी से है लाख गुना अच्छा मूवी का VFX 

द डर्टी पिक्चर: विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर भी विदेशों में बैन हो चुकी है। विद्या बालन की पहचान इस मूवी से ही हुई थी। लेकिन फिल्म के कंटेंड के चलते कुवैत ने इस मूवी पर बैन लगा दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *