MG Hacter car : MG Hacter का इस बार पूरा लूक चेंज कर दिया गया हैं, जो सामने से बहोत खूबसूरत नजर आती हैं, इसके फ्रंट में ब्यूटीफुल अरगाइन मेस डायमंड दिया हुआ है।साथ ही इसके फ्रंट इस्पेस को बहोत ही खूबसूरत डिजाइन किया गया है, एमजी Hacter ने इस साल एक नया फैसिलिटी वर्जन पेश किया हैं, नए एमजी हैक्टर 3 वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इस एमजी हैक्टर में इस बार 5 सीटर 4 मॉडल के साथ आएंगे अगर 6 सीटर की बात करे ।तो पेट्रोल ,पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल के साथ आयेंगे। इस बार एमजी हैक्टर ने खरीददारों के लिए एक खुशखबरी लेकर आ गया हैं इस बार 7 सीटर पेट्रोल मैनुअल में टॉप मॉडल दे रझहे हैं और और ऑटोमैटिक में अभी टॉप मॉडल दे रहे है,ये एक एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। गाड़ी की लेंथ पहले से काफी बड़ी कर दी गई हैं ये एक स्टाइलिश डिजाइन प्रदान की गई है।
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप में जुड़िए।
MG Hacter फीचर्स
MG हैक्टर एक ऐसी टेक्नोलॉजी ले आया जिससे आपके काफी हद तक कम आसान हो जानने वाला है जिससे आपको अब गाड़ी चाबी लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।अब सिर्फ आप अपने फोन अपनी कार ड्राइव कर पाओगे। ये गाड़ी अगर कैसे भी करके कोई चोरी करके या किसी कारण ले जाता ही है।तो गाड़ी के मालिक के फोन में वो ऑप्शन रहेगा की जहा वो इंजन बंद करेगा। तो गाड़ी का मालिक अपने स्मार्ट फोन से इंजन बंद कर सकता हैं।और फिर दुबारा उससे ये गाड़ी चालू नहीं हो सकती । साथ ही अगर हम ट्रैफिक में फसे हुए है तो हम ट्रैफिक जाम एसिस्ट यूज कर सकते हैं।सिर्फ हमे इस्टरिंग यूज करना ही है स्पीड गाड़ी खुद ब खुद मेनटेन बनाए रखता है यानि आपको न तो ब्रेक की आवश्यकता पड़ने वाली है और न ही इस्टेरिंग की कार का लुक काफी बेहतरीन डिजाइन किया हैं गाड़ी के टायर का साइज काफी बड़ा और इसके फ्रेम डायमंड कट का इस्तेमाल किया हैं जो दिखने में काफी आकर्षक है। इस बार 3 मॉडल्स में पेना रोमैक सनरूफ देखने को मिलने वाला है । पहला स्मार्ट , स्मार्ट ट्रू , और स्मार्ट प्रो , पीछे की ओर से भी काफी चेंजेस किए गए हैं रीयर प्लेम्ड लाइट दी है , जो काफी कुल दिखाई पड़ती है। आपको पीछे की ओर कैमरा , सेंसर ओर समान रखने के लिए काफी अच्छी जगह दी हुई है। इसके फीचर्स इतने कमाल हैं, के हे की लोग इसके दीवाने हुए बैठे हैं अगर आप गाड़ी के पास चाबी लेकर जाते हो तो ये अपने आप अनलॉक हो जाती है और अगर आप इससे 2 फीट दूर जाते हो तो ये लॉक हो जाती हैं। इस कर में आपको चाबी की कोई जरूरत नहीं पड़ने वाली अपने स्मार्ट फोन से ही आप कार ड्राइव कर पाओगे।
और भी पड़े।
2023 Hero Xtreme 160R 4V: इस बाइक में नए फीचर्स,और परफॉमेंस के साथ और भी बहुत कुछ है!
MG हैक्टर कार के अंदर के फीचर्स
MG हैक्टर जितनी खूबसूरत बाहर से हैं उससे कई ज्यादा खुबसूरत अन्दर की ओर से है ।इसमें आपको एक ब्यूटीफुल डैशबोर्ड मिल जाता है और आपको साथ ही 40 इंच का एचडी टच प्लेयर की सुविधा मिल जाती है । जो काफी शानदार दिखाई पड़ता हैं। इसे आप अपने फोन की तरह ही यूज कर सकते हो । आपको इस बार इसमें गानों का आनंद लेने के लिए जियोसावन की बेहतरीन सुविधा मिल जाती है ।पार्क+ की सुविधा मिल जाती हैं। इस बार आप तीन तरीके सनरूफ को ओपन , ओर बंद कर सकते हो। कार का फ्यूल ऑप्शन चेक कर सकते हो । साथ ही इसमें आपके सेफ्टी के लिए अयकॉल फीचर्स दिया ही जो काफी कमाल का है।
और भी पड़े।
MG हैक्टर इंजन अपडेट
सूत्रों के अनुसार अगर इंजन की बात करे तो इसमें दो इंजन आ जाते है।इंटरकूल्ड टर्बों चार्ज 1.5 l और पेट्रोल इंजन 143 Bhp पर 250 nm ka tark पैदा करता हैं।
अगर डीजल की बात करे तो ये 2000cc का पावर जनरेट करता है जो 170Bhp पर 250 nm का टार्क पैदा करता हैं।
खरीदारी के लिए एक अच्छी खबर
MG हैक्टर 5 साल तक इंजन की वारंटी देते है ऐसी मिलती सुविधा आपको इसके अलावा किसी भी गाड़ी में नहीं मिलती ।
MG हैक्टर कीमत
MG हैक्टर की कीमत गाड़ियों के अलग अलग फीचर्स पर आधारित हैं।जो लगभग 15 लाख से लेकर 22.12 लाख तक जाती हैं ।