2023 Hero Xtreme 160R 4V: Hero ने अचानक बजाज पल्सर NS 200,अपाची ,TVs rider 125 जैसी शानदार गाड़ियों के टक्कर देने के लिए अपनी Hero Xterme 160R 4V बाजार उतार दी है। जिसका लूक लड़कियों को अपना दीवाना बना देने वाला है,ये बाइक इंट्रेस्टिंग फीचर्स से भरपूर ,माइलेज का बाप है। हीरो ने इसमें पहले से काफी सारे बदलाव किए हैं। बाइक में अब पहले से ज्यादा पावर है अब हीरो कंपनी को सिर्फ स्पलेंडर के नाम से ही नहीं Xtreme नाम से भी जानेंगे। सूत्रों के अनुसार इस बाइक में लगभग 30 से 35 बदलाव किए गए हैं।
Hero Xtreme 160R 4V मे क्या – क्या बदलाव हुए है
बाइक के फ्रंट में लगभग 10 बदलाव किए गए है जिसमे हैंडल और हैंडल टी प्लेट में , डिस्क ब्रेक के पास के एक्सल, मतगार्ड, इसके हैड लाइट को ब्राइट किया गया हैं ,इसके वाइजर जैसे कई बदलाव इसमें किए गए हैं।पहले जो बाइक Xterme 160R आती थी ,वो भी बुल से इंस्पायर्ड थी और ये भी बुल से ही इंस्पायर्ड है।लेकिन अभी का जो बुल हैं वो कॉन्फिडेंट वाले बुल से इंस्पायर्ड हैं इसमें मास्क को थोड़ा झुकाया गया है। पेट्रोल टैंक की बॉडी को ऊपर की ओर कर दिया गया हैं ,इसके टैंक को फिर से डिजाइन किया गया हैं,कलर, ग्राफिक्स ,स्टाइसर्स में पहले से बेहतर सुधार किया गया हैं, साथ ही इसके ग्रेब रेल , सिटकाउल में पहले से ज्यादा इंप्रूलमेंट देखने को मिले हैं साथी ही इसमें आपको एक स्प्लीट सीट मील जाएंगी जो काफी दिखने तगड़ी दिखती है।सामने की ओर सीट को नीचे कर दिया हैं और पीछे के भाग को ऊंचा कर दिया है बाइक को पूरा स्पोर्ट्स लूक में ढाला गया है। कही –कही स्टिकर्स को 3d से डिजाइन किया गया हैं पीछे को और कोई भी चेंज इसमें देखने कोई नहीं मिला है,।
इसे भी पड़े
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप में जुड़िए।
Hero Xterme 160R 4V इंजन
Hero Xterme 160R 4V में आपको 163.2 cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल इंजन मिलता है, इसमें 8500 rpm पर 16.9 ps पॉवर मिलती है, जो 14.6 nm का टार्क पैदा करता है और इस बाइक का वजन मात्र 145 किलो है,
Hero Xterme 160R 4V मीटर अपडेट
अगर मीटर की बात करे तो इसमें डिजिटल मीटर लगा हुआ है,इसमें 1000 लाइट की स्विच अलग से मिल जाती ही इंडिकेटर की स्विच मिलती हैं। हॉर्न की बटन मिल जाती है इसके मीटर में आपको लो फ्यूल वार्निग ,साइड स्टैंड चैक इंजन लाइट ,हाई विम, टाइम,न्यूटल , मोड , इसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर को एड कर दिया हैं ,इसके अलावा आप इस बाइक को ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते है इसके अलावा अगर बाइक गिरती, टकराती हैं या फिर कोई आपकी गाड़ी में से बैटरी को निकाल लेता हे तो आपके पास इसका मेसेज चला जाएंगा। अगर आपके मोबाइल पर कोई भी कॉल या मैसेज इसमें आता है तो आप इस मीटर में ही देख सकते हो अब बार – बार आपको मोबाईल निकालने की जरूरत नही पड़ने वाली हैं। इसके साथ आपको इसमें मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा इसमें मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें:– Microlino bubble car 2023: जितनी छोटी यह कार है, उससे बड़े इसके फिचर्स हैं!
Hero Xterme 160R 4V की कीमत
इसमें आपको तीन मॉडल मिल जाते हैं जो अलग– अलग फीचर्स पर निर्भर हैं जो लगभग 1लाख 27 हजार से लेकर 1.लाख 36 हजार तक कीमत तय की गई हैं।