2023 Hero passion plus : भारत के सड़को पर हीरो कम्पनी की बाइक्स का क्रेज काफी हद तक बड़ चुका हैं। जिसके कारण हीरो की डिमांड दिन –ब –दिन बड़ती जा रही हैं। इस बार Hero passion plus फुल्ली अपडेट और नए अवतार भारतीय बाजार में एंट्री मार चुकी हैं। यह बाइक दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं।
Hero passion plus फीचर्स
कम्पनी ने इस बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का विकल्प पेश किए हैं। वही इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, एनालॉग , टेल लाइट , हेलोजन हेड लाइट , टर्न इंडिकेटर, जैसे खास फीचर दिए हैं।Hero passion plus i3s टेक्नोलॉजी से लैस हैं। वही बाइक का कुल वजन 115kg हैं।
Hero passion plus इंजन
यदि Hero passion plus की इंजन की बात करे तो इसमें 97.2CC एयर –कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन दिया हैं। जोकि 8000आरपीएम पर 8.02 PS की पॉवर और 6000आरपीएम पर 8.005Nm का पीक टार्क जनरेट करता हैं। वही इसका इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स द्वारा संचालित हैं। बाइक 14लीटर के क्षमता का फ्यूल टैंक दिया हैं।
Hero passion plus कीमत
वही इसके दोनो पहियों में ड्रम ब्रेक दिए हैं। कम्पनी ने बाइक में 4 कलर विकल्प दिए हैं। वही बात करे इसकी कीमत की तो बता दे कि तो इसकी कीमत लगभग 76,301 रूपये एक्स –शोरूम रखी गई हैं। इसे आप ईएमआई प्लान पर भी घर ला सकते हो।