BMW M 1000 R: 2023 BMW M1000 R धांसू फीचर्स, और दमदार परफॉर्मेंस के साथ भारत में 33 लाख की बड़ी कीमत पर लॉन्च किया गया हैं। भारत में तहलका मचाने आ चुकी हैं। BMW की M1000 R जो बाइक के सेक्टर में Apache, R15, KTM जैसी गाड़ियों की छुट्टी करने वाला है। ये एक पावर फुल सुपर बाइक है। इस सुपर बाइक के एक –एक पार्ट बोहत डिजाइनदार हैं। जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है, आइए जानते है इसके फीचर्स , इंजन, व परफॉर्मेंस के बारे में।
BMW M1000 R फीचर्स हे शानदार
BMW M1000 R मैं आपको बहुत शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। जिसमे एलईडी लाइट, टीएफटी डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट व्हील कवर, चैन गार्ड, स्प्रोकेट कवर , एम राइडर फुट्रेस्ट सिस्टम, जीपीएस डेटा लॉगर टॉर्निंग लाइट, हिडेट ग्रीप्स जैसे शानदार फीचर मिलने वाले हैं। ये बाइक आपको दो वैरिएंट मिल जायेंगी। बता दे की इसमें आपको चार्जिंग का विकल्प भी मिल जाता है। ये सुपर बाइक दिखने में बेहद खूबसूरत हैं, इसको चलाने वाला इस पर काफी डेसिंगव कुल लगेगा।
और पढ़ें 👉न्यू Honda SP 125 लेटेस्ट फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ मार्केट में एंट्री ले चुका है।
BMW M1000 R इंजन अपडेट
BMW M1000 R में आपको बेहद दमदार इंजन मिलने वाला हैं । इस BMW की न्यू बाइक में आपको 999cc वाटर –कूल्ड इनलाइन 4–सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जो 14500आरपीएम पर 212बीएचपी की पावर देती है। और 11,000 आरपीएम पर 113Nm का टार्क जनरेट करता है।
BMW M1000 R कीमत हे जोरदार
कम्पनी के मुताबिक BMW M1000 R सुपर बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं, जिसकी डिलिवरी 2024 के जनवरी माह में शुरू हो सकती है। जिसकी कीमत लगभग 33लाख रुपए से लेकर 38 लाख एक्स –शोरम है।