Movie and webseries

10 Most Awaited South Indian Film Of 2023-24: बॉक्स ऑफिस पर फिर से धमाल मचाने आ रही है साऊथ की ये फिल्मे

10 Most Awaited South Indian Film Of 2023-24: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से साउथ की यह 10 मोस्ट अवेटेड फिल्में धमाल मचाने के लिए तैयार है। आज हम उन्ही 10 फिल्मों की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं इस 10 साउथ फिल्म का लोग कई दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे है दोस्तों पिछले कई सालों से इंडियन बॉक्स सिनेमा पर साउथ की फिल्मों ने अपना जलवा बिखेरा हुआ है पैन इंडिया रिलीज पर साउथ की फिल्मों ने देशभर में खूब कमाई की है और एक बार फिर से साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने को तैयार है। आज हम आपको उन्ही साउथ की 10 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके नाम मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में में शामिल है इन फिल्मों का सभी लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आईए जानते हैं उन मूवीस के बारे में। 

मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें
          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

राम चरण की गेम चेंजर

राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर एक तेलुगु भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एस शंकर द्वारा निर्देशित की गई है और इस मूवी को कार्तिक सुब्बाराज द्वारा लिखा गया है। यह फिल्म श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन के बैनर तले दिल राजू और शिरीज के द्वारा निर्मित की गई है। जिसमें हमे रामचरण के साथ-साथ ही कियारा आडवाणी, अंजली, एस जे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, नासर, और समुथिरकानी हमे नज़र आने वाले हैं। इस मूवी की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 Trailer: गदर 2 मूवी का ट्रेलर देखकर लगता है की, फिल्म को हिट कराने के सभी मसाले इसमें डाल दिए हैं।

प्रभास की सलार

सलार मूवी प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसको प्रशांत नील द्वारा लिखा गया है और निर्देशित किया गया है होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरंगदूर द्वारा निर्मित फिल्म को तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में शूट किया गया है इस मूवी में हमे प्रभास के साथ ही श्रुति हसन, जगती बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन, अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं इस फिल्म की घोषणा 2020 दिसंबर में कर दी गई थी। और इस फिल्म को 28 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। 

प्रभास की प्रॉजेक्ट के

प्रभास की दुसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट के को नाग अश्विन द्वारा लिखा गया और निर्देशित किया गया है इस मूवी का निर्माण वैजयंती मूवीस ने किया है इस मूवी में हमे प्रभास के अलावा हमें सुपरस्टार कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और पशुपति जैसे बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा। 

और अधिक पढ़ें 👉:Hera Pheri Movie New Update: हेरा फेरी मूवी न्यू अपडेट, अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी 

जूनियर एनटीआर की देवरा जूनियर एनटीआर की देवरा आगामी तेलुगू फिल्म है जो कि 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी, फिल्म का निर्देशन शिव कोराटाला ने किया है। और इस मूवी में हमे जूनियर एनटीआर के आलावा जानवी कपूर, सैफ अली खान, और प्रकाश राज अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। 

और अधिक पढ़ें 👉: Project k Name and Teaser Released : प्रॉजेक्ट के नही है प्रभास की फिल्म का असली नाम, सामने आया दामदार टीजर

धनुष की कैप्टन मिलर

धनुष की कैप्टन मिलर यह एक तमिल एक्शन एडवेंचर फिल्म है जिसे अरुण माथेश्वरण द्वारा लिखा गया और निर्देशित किया गया है इस मूवी में हमें धनुष मुख्य भुमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जबकि शिवराज कुमार, सुदीप किशन, प्रियंका अरुल मोहन और जॉन कोककेन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे फिल्म का निर्माण ज्योति फिल्म के तहत और अर्जुन त्यागराजन ने किया है इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

और अधिक पढ़ें 👉: Suriya Kanguva: सूर्या की फिल्म कंगुवा का धमाकेदार टीजर देखकर, हील जाएंगा सिस्टम मूवी के लिए सभी है एक्साइटेड

रजनीकान्त की जेलर

यह एक तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसे नेल्सन द्वारा लिखा गया है और सन पिक्चर के कलानिधि मारन द्वारा निर्मित की गई है। इस मूवी में हमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और जैकी श्रॉफ, शिवाराजकुमार, सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन, मिरना मेनन, तमत्राह और वसंत रवि सहायक भूमिका में नजर आएंगे यह फिल्म इसी साल अगले महीने 10 अगस्त को रिलीज की जायेंगी। 

और अधिक पढ़ें 👉: Kanguva : सूर्या के जन्मदिन पर फिल्म के मेकर्स ने दिखाई फिल्म की पहली झलक।

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2

पुष्पा द राइस मूवी के बाद अल्लू अर्जुन अब पुष्पा द रूल 2 से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है यह एक तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जिसे सुकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है यह मूवी मुत्तमसेट्टी मीडिया और सुकुमार राइटिंग के सहयोग से माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित की गई है। इस मूवी में हमे अल्लू अर्जुन के साथ ही साई पल्लवी, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस मूवी को इस साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Most Watched Indian Film Ever: सबसे ज्यादा देखी गईं फिल्म.. दंगल, KGF, बाहुबली न ही RRR, अब तक कोई नही तोड पाया इस फिल्म का रिकॉर्ड 

विजय देवरकोंडा की खुशी

इस मूवी को शिव निर्वाण द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। यह एक मोस्ट अवेटेड तेलुगू भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है मिथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में हमे विजय देवरकोंडा, समांथा रूठ प्रभु अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 सितम्बर 2023 को रिलीज की जाएगी। 

और अधिक पढ़ें 👉: Upcoming Movies :- 2023 मे बवाल मचाने आयेगी ये बिग बजट मूवीस, इस दिन देंगी सिनेमाघरों मे दस्तक। 

किच्चा सुदीप की K 46

किच्चा सुदीप की के 46 यह एक मोस्ट अवेटेड तमिल भाषा की फिल्म है फिल्म का निर्देशन विजय कार्तिकेय ने किया है। और इस मूवी में हमे किच्चा सुदीप मुख्य किरदार में नजर आएंगे इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। 

ऋषभ शेट्टी की कंतारा 2

ऋषभ शेट्टी की कांतारा मूवी के बाद अब वह कांतारा 2 मूवी को लेकर आने वाले हैं। कांतारा 2 मूवी को अप्रैल या मई 2024 में रिलीज किया जाएगी खबर के मुताबिक कांतारा 2 मूवी का बजट इस बार बढ़ा दिया गया है फिल्म में कलाकार बढ़ा दिए गए हैं। 

और अधिक पढ़ें 👉: Salaar KGF Connection: सलार मूवी का केजीएफ मूवी से है कनेक्शन प्रभास और यश साथ में आयेंगे नज़र, लोगो न ढूंढ निकाला क्लू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *