दोस्तो ये 8 फिल्मे है साऊथ मूवीस की रीमेक, हिन्दी में हुई सुपरहिट 2 फिल्मों के नाम जानकार आप हैरान हो जाएंगे दोस्तो हालही में अजय देवगन की भोला मूवी साऊथ कि सुपरहिट मूवी कैथी का रीमेक थी। अक्षय कुमार की कठपुतली भी तमिल मूवी की रीमेक थी। दोस्तो बालीवुड में बहुत टाइम से रीमेक चलन चल रहा है। यह मूवीस ने हिंदी वर्जन में कमाई के रिकार्ड तोड दिए थे।
Table of Contents
हेरा फेरी
दोस्तो अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड मूवी हेरा फेरी भी साऊथ मूवी की रीमेक थी। दोस्तो इस मूवी में परेश रावल, जॉनी लीवर,अक्षय कुमार, तब्बू, और सुनील शेट्टी ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो को बहुत हसाया था। और लोगो का बहुत मनोरंजन किया था। पर दोस्तो हेरा फेरी मूवी सन 2000 में रिलीज हुई थी। पर दोस्तो इस मूवी के रिलीज के 11 साल पहले मतलब 1989 में आई मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का हिन्दी रीमेक थी। और दोस्तो यह मलयालम फिल्म भी टीवी शो ‘द मैन रन’ का रीमेक थी।
Join now
Click here | |
Telegram | Click here |
तेरे नाम
दोस्तो सलमान ख़ान के करियर की मोस्ट अवेटेड मूवी तेरे नाम भी एक रीमेक फिल्म है। दोस्तो यह मूवी सन 2000 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था। दोस्तो यह मूवी लोगो को काफी ज़्यादा पसंद आई थी। इस मूवी में सलमान खान की एक्टिंग ने मूवी में चार चांद लगा दिए थे। दोस्तो यह मूवी सन 1999 मे आई तमिल मूवी ‘सेतु‘ का रीमेक थी। दोस्तो इस मूवी में चियान विक्रम लीड रोल में थे और यह मूवी उनके करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट मूवी थी।
नायक
दोस्तो सुपरस्टार अनिल कपूर की मूवी नायक भी रीमेक मूवी में से एक है। दोस्तो नायक मूवी सन 2001 में रिलीज हुई फिल्म मुधालवन का हिंदी रीमेक थी। दोस्तो दोनो ही मूवी को एस. शंकर ने डायरेक्ट किया था। और दोस्तो इस मूवी में म्यूजिक एआर रहमान सर ने दीया था।
भूल भुलैया
दोस्तो भूल भुलैया फिल्म अक्षय कुमार के करियर की टॉप हिट मूवीस में आती है। इस मूवी को सन 2007 मे रिलीज किया गया था। दोस्तो यह मूवी सन 1993 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘मनिचत्रातजू‘ का हिन्दी रीमेक है। बाद में इस मूवी को तमिल में चंद्रमुखी और बंगाली मे राज मोहोल के नाम से रिलीज किया गया था।
स्वदेश
दोस्तो शाहरुख़ ख़ान की मूवी स्वदेश भी रीमेक फिल्मों में से एक है। दोस्तो इस मूवी को सन 2004 में रिलीज किया गया था। यह मूवी रियल लाइफ पर आधारित है। लेकीन स्वदेश मूवी से पहले कन्नड में 2003 में बनी फिल्म कन्नड़ में ‘नोवेल‘ के नाम पर आधारित थी।
गजनी
दोस्तो आमिर खान की करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और आमिर ख़ान के करियर को बूस्ट करने वाली मूवी गजनी भी एक रीमेक फिल्म है। दोस्तो गजनी मूवी में आमिर ख़ान की एक्टिंग काबिलेतारीफ थी। उन्होने इस फिल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग की थी। यह मूवी लोगो को काफ़ी ज्यादा पसन्द भी आई थी। पर दोस्तो यह मूवी तमिल मूवी का रीमेक थी। तमिल में सूर्या , आसीन और नयनतारा ने अहम रोल निभाया था।
लक्ष्मी
दोस्तो इन दिनों सुपरस्टार अक्षय कुमार भी काफ़ी ज्यादा रीमेक फिल्में कर रहें है। उनकी आधे से ज्यादा मूवीस रीमेक ही होती है। उनकी फिल्म लक्ष्मी भी तमिल मूवी कंचना का हिन्दी रीमेक थी। दोस्तो कंचना मूवी हॉरर ड्रामा मूवी थी जिसे लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
सिंबा
दोस्तों रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा सन 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सारा अली खान मेन रोल में नजर आई थी इस मूवी से सारा अली खान के करियर में एक नई उछाल आई थी। पर यह मूवी तमिल की सुपरहिट मूवी टेंपल का हिन्दी रीमेक है। जो 2018 में रिलीज हुई थी। मूवी में जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए थे।
मई में OTT पे रिलीज होंगी ये धमाकेदार मूवीस और वेब सीरीज | Click here |
गजनी मूवी ने कितना कलैक्शन किया था?
158 करोड रुपए का कलैक्शन
सलमान खान की तेरे नाम मूवी कब रिलीज हुईं थी?
15 अगस्त 2003 को